चोली के बटन की तरह बीवी से चिपके रहते हैं ये सितारे, शहद पर मधुमक्खी की तरह मंडराते रहते हैं आगे-पीछे

बॉलीवुड के इन पतियों को देखकर हर महिला यही सोचती है कि उनका होने वाला पति बिल्कुल ऐसा ही हो। ये स्टार्स अपनी बीवी से इतना प्यार करते हैं कि एक पल के लिए भी इन्हें दूर नहीं करते। इस लिस्ट में रणवीर सिंह से लेकर सैफ अली खान का नाम शामिल है

पत्नियों के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स
01 / 07

पत्नियों के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स

अपने लाइफ पार्टनर के लिए हर कोई दीवाना होता है और जब बात आती ख्याल रखने की तो इस बात में बॉलीवुड के इन स्टार्स का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। बॉलीवुड के ये स्टार्स अपनी बीवी के साथ-साथ ऐसे रहते हैं जैसे एक चोली के साथ बटन रहता है। सैफ अली खान से लेकर रणवीर सिंह ये स्टार्स अपनी बीवी पर जी-जान लुटाने को रेडी रहते हैं।

सैफ अली खान  Saif Ali Khan
02 / 07

सैफ अली खान ( Saif Ali Khan)

सैफ अली खान करीना से कितना प्यार करते हैं यह तो सभी के सामने है। सैफ ने अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है। ऐसा बेहद कम होता है जब कपल साथ में कहीं न जाए नहीं तो दोनों स्टार्स अक्सर साथ में घूमते रहते हैं।

रणवीर सिंह  Ranveer Singh
03 / 07

रणवीर सिंह ( Ranveer Singh)

रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के लिए इतने दीवाने हैं कि वह उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। रणवीर पब्लिक में भी दीपिका पर प्यार दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की जोड़ी को बॉलीवुड में सबसे प्यारी जोड़ी कहा जाता है।

रितेश देशमुख  Ritesh Deshmukh
04 / 07

रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh)

रितेश देशमुख एक पल के लिए भी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा को खुद से दूर नहीं करते। शादी को या कोई फिल्म का इवेंट रितेश देशमुख परफेक्ट पति की तरह अपनी पत्नी के साथ खड़े रहते हैं।

गोविंदा  Govinda
05 / 07

गोविंदा ( Govinda)

गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के प्यार में दीवाने हैं। दोनों के बीच गहरा बॉन्ड देखने को मिलता है। हालांकि लोग गोविंदा का मजाक भी बनाते हैं कि वह अपनी पत्नी से डरते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा  Siddharth Malhotra
06 / 07

सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra)

सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के पीछे दीवानों की तरह घूमते हैं। दोनों स्टार्स के बीच बेहद गहरा प्यार है। सिद्धार्थ अक्सर कियारा के बिना कहीं नहीं जाते।

करण कुन्द्रा  Karan Kundra
07 / 07

करण कुन्द्रा ( Karan Kundra)

यह कहना गलत नहीं होगा कि करण कुन्द्रा शिल्पा शेट्टी के दीवाने हैं। करण शिल्पा के कहे बिना कोई काम नहीं करते। दोनों के बीच गहरा प्यार देखने को मिलता है। शिल्पा भी हर कदम पर अपनी पति के साथ खड़ी रहती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited