Pushpa 3-The Rampage: पुष्पा 3 की कहानी से उठा पर्दा! श्रीवल्ली-भैरव सिंह शेखावत नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा?

​Pushpa 3-The Rampage: 'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता के बाद फैंस 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।

Pushpa 3-The Rampage पुष्पा 3 की कहानी से उठा पर्दा श्रीवल्ली-भैरव सिंह शेखावत नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा
01 / 07

Pushpa 3-The Rampage: पुष्पा 3 की कहानी से उठा पर्दा! श्रीवल्ली-भैरव सिंह शेखावत नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा?

'पुष्पा: द राइज' और 'पुष्पा 2: द रूल' की अपार सफलता के बाद फैंस 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है इस फिल्म में एक दमदार विलने की एंट्री होने वाली है और वो विलेन और कोई नहीं बल्कि विजय देवरकोंडा है। वही आने पार्ट में जबरदस्त क्लाइमैक्स आने वाला है। 'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म के लास्ट-लास्ट में दिखाया गया है कि जब पुष्पाराज अपने परिवार के साथ शादी अटेंड करने जाते हैं तो उस दौरान बड़ा ब्लास्ट होता है। आइए जानते हैं कि पार्ट 3 में क्या-क्या हो सकता है। और पढ़ें

पुष्पाराज का जापानी कनेक्शन
02 / 07

पुष्पाराज का जापानी कनेक्शन

'पुष्पा 2: द रूल' की शुरुआत एक जापानी सीन से होती है जहां अल्लू अर्जुन को उल्टा लटका दिया जाता है फिर एक्टर को गोली लगती है और एक्टर समुद्र में गिर जाते है। पार्ट 2 में इस जापानी कनेक्शन के अलावा कुछ नहीं दिखाया गया है, लेकिन उम्मीद है की जापान का कनेक्‍शन भी तीसरे पार्ट में देखने को मिल सकता है।

ब्लास्ट सीन्स से होगा बड़ा क्लाइमैक्स
03 / 07

ब्लास्ट सीन्स से होगा बड़ा क्लाइमैक्स

फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के लास्ट में दिखाया गया है कि एक फूलें के गुलदस्‍ते से जमकर ब्लास्ट होता है। अब इस ब्लास्ट से आने वाले पार्ट यानी पुष्पा 3 में एक बड़ा क्लाइमैक्स सीन आने वाला है।

श्रीवल्ली पार्ट 3 में नहीं आएगी नजर
04 / 07

श्रीवल्ली पार्ट 3 में नहीं आएगी नजर?

कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाहें थी कि आने वाले पार्ट में श्रीवल्ली का किरदार खत्म हो जाएगा। वहीं पुष्पा 2 में दिखाया गया था कि गुलदस्‍ते से जमकर ब्लास्ट होता है। हो सकता है कि उस ब्लास्ट में श्रीवल्ली की जान चले जाए।

पुष्पाराज का बच्चा बनेगा अगला पुष्पा
05 / 07

पुष्पाराज का बच्चा बनेगा अगला पुष्पा?

अगर श्रीवल्ली की जान चले भी जाती है तो मेकर्स श्रीवल्ली के आने वाले बच्चे की एंट्री पार्ट 3 में जरूर करवाएंगे। पुष्पाराज का आने वाला बच्चा राज्य में राज करेगा।

फहाद फासिल की ब्लास्ट में गई जान
06 / 07

फहाद फासिल की ब्लास्ट में गई जान?

फिल्म में एक और ब्लास्ट हुआ था, जिसमें फहाद फासिल थे। एक्टर अपनी बदनामी से बचने के लिए खुद को बंद करके आग लगा लेते हैं ओर वहां जमकर ब्लास्ट होता है। मेकर्स पार्ट 2 में ऐसा दिखाने की कोशिश किए हैं कि इस पार्ट में फहाद फासिल की जान चले गई, लेकिन मेकर्स इतनी जल्दी उतनी छूट्टी फिल्म से नहीं करवाएंगे। पार्ट तीन में फहाद फासिल नजर आएंगे ही। वहीं विजय देवरकोंडा भी पार्ट 3 में दमदार विलेन का किरदार निभाएंगे।और पढ़ें

पुष्पाराज का  भयानाक रुप
07 / 07

पुष्पाराज का भयानाक रुप

जैसा हमने दूसरे पार्ट 'पुष्पा 2: द रूल' में देखा पुष्पा अपने दम पर राज्य का सीएम बदल देता है। भले ही राज्य में सीएम का राज चलता हो, लेकिन उस सीएम को पुष्पा के ही इशारों पर चलना पड़ रहा था। अब आने वाले पार्ट में पुष्पा का और भयनाक रुप देखने को मिलने वाला है। क्योंकि पहले पार्ट में हमे पुष्पा की ग्रोथ देखने को मिली थी। दूसरे पार्ट में हमने पुष्पा का दबदबा देखा और अब तीसरे पार्ट में पुष्पा का भयानाक रुप देखने को मिलने वाला है। 'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म के लास्ट में पुष्पाराज ने कहा था पुष्पा अब और नहीं झूकेगा क्योंकि पुष्पा को अब परिवार का साथ मिल गया है। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited