Virat Kohli Net Worth: कितने अमीर हैं विराट कोहली? कार से लेकर बंगले तक, जीते हैं लग्जरी लाइफ
Virat Kohli Net Worth: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने 36 वर्ष की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है, खासकर जब यह खबर भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून 2025 से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से ठीक पहले आई है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश में टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को साझा करते हुए लिखा, "मैंने सब कुछ दिया जो मेरे पास था।" लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली कितनी संपत्ति के मालिक है। चलिए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक संदेश साझा करते हुए टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने लगाव और समर्पण को व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "मैंने सब कुछ दिया जो मेरे पास था", जो दर्शाता है कि इस प्रारूप ने उनके जीवन में कितनी अहम भूमिका निभाई।

सिर्फ क्रिकेटर नहीं, एक ब्रांड है 'विराट कोहली'
विराट कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं। साल 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले कोहली आज देश और दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शुमार हैं।

1,250 करोड़ रुपये के मालिक हैं विराट-अनुष्का
स्टॉकग्रो के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 1,050 करोड़ रुपये आँकी गई है, जबकि उनकी पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, 255 रुपये करोड़ की मालकिन हैं। दोनों की संयुक्त संपत्ति 1,250 करोड़ रुपये से भी अधिक है, जो उन्हें भारत की सबसे ताकतवर सेलिब्रिटी जोड़ियों में शामिल करती है।

क्रिकेट से होती है इतनी आय
बीसीसीआई से A+ ग्रेड अनुबंध के तहत मिलने वाली सालाना 7 करोड़ रुपये की रकम और हर फॉर्मेट के लिए निर्धारित मैच फीस के अलावा, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी कोहली को आय होती है। 2008 में महज 12 लाख रुपये से शुरुआत करने वाले कोहली का वेतन अब 21 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, और अब तक वे आईपीएल से 212 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुके हैं।

30 से अधिक ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील्स
क्रिकेट के मैदान से बाहर कोहली का प्रभाव और भी बड़ा है। उनके पास 30 से अधिक ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील्स हैं, जिनमें MRF Tyres और Puma जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। MRF के साथ उनका आठ साल का बैट स्पॉन्सरशिप डील 100 रुपये करोड़ का है, वहीं Puma से उन्हें 110 रुपये करोड़ की डील मिली। इसके अलावा Audi, Myntra, Boost, Pepsi और Tissot जैसे ब्रांड्स भी उनके नाम से जुड़ चुके हैं। स्टॉकग्रो और फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले इन विज्ञापनों से वह सैकड़ों करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

ब्रांड एंबेसडर
एक सफल ब्रांड एंबेसडर होने के साथ-साथ कोहली ने बिजनेस में भी कदम रखा और शानदार कामयाबी हासिल की। उन्होंने Puma के साथ मिलकर One8 ब्रांड लॉन्च किया, जो अब लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स और कैफे चेन (One8 Commune) में तब्दील हो चुका है। वे WROGN नामक फैशन ब्रांड के सह-मालिक हैं और Chisel Fitness में 90 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। नई दिल्ली में उनका रेस्टोरेंट 'Nueva' भी चर्चित है। खेलों में रुचि रखने वाले कोहली FC Goa (ISL), UAE Royals (टेनिस), और Bengaluru Yodhas (प्रो रेसलिंग लीग) के सह-मालिक भी हैं।

स्टार्टअप्स किंग हैं कोहली
स्टार्टअप्स में उनकी रुचि भी कमाल की रही है। उन्होंने Rage Coffee, Digit Insurance, और Blue Tribe जैसे उद्यमों में निवेश किया है। Blue Tribe को उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर सहयोग दिया है। इसके अलावा वे UK आधारित स्पोर्ट सोशल नेटवर्क Sport Convo में भी हिस्सेदार हैं।

महंगी कारों से भरा है गैराज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली का गैराज महंगी कारों से भरा है। उनके पास ऑडी की R8 लिमिटेड एडिशन वाली LMX जैसी दमदार कार है। इसके अलावा कोहली के पास Audi A8, Bentley Continental GT, रेंज रोवर की Vouge एसयूवी जैसी कारें हैं।

80 करोड़ का बंगला
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पास दो लग्जरी प्रॉपर्टी हैं। गुड़गांव में स्थित बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपये है। यह 10,000 वर्ग फुट एरिया में फैला है, जिसमें एक बार, निजी आर्ट गैलरी और पूल भी है। इसके अलावा मुंबई में 34 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट भी है, जो 7,000 वर्ग फुट, शानदार पूल और उत्तम सजावट वाला है।

सोशल वर्क में भी आगे हैं कोहली
हालांकि कोहली की गाड़ियों और आलीशान जीवनशैली की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, लेकिन वे सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते हैं। उन्होंने 2013 में 'Virat Kohli Foundation' की शुरुआत की, जो जरूरतमंद खिलाड़ियों की सहायता करता है और जमीनी स्तर पर खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित करता है।

कभी सोचा है ट्रेन इंजन का असली नाम क्या है, 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते होंगे सही जवाब

मानसून में जरूर खाएं ये 4 तरह के फल और सब्जियां, इम्यूनिटी होगी बूस्ट बीमारियां भागेंगी कोसों दूर

IQ Test: अर्जुन जैसी निगाह वाला ही 8 की भीड़ में ढूंढ़ पाएगा 0, दम है तो खोजें

भारत में सबसे तेज बहने वाली नदी, रफ्तार में गंगा और यमुना भी कुछ नहीं, चौंका देगा नाम

जहीर इकबाल की बेगम बनने से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने इन मर्दो को किया था किनारे, मलाइका अरोड़ा के एक्स संग भी था खास कनेक्शन

बेहद गोपनीय था 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' मिशन, वाशिंगटन में चुनिंदा लोग ही जानते थे, अभियान में शामिल हुए 125 से ज्यादा एयरक्राफ्ट

Kuberaa Box Office Collection Day 3: 'कुबेर' की कमाई में तीसरे दिन आया उछाल, 'सितारे जमीन पर' के आगे फिर भी देखी बेहाल

नेपाल में भारी बारिश से उफान पर बागमती नदी, बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, तेज बहाव में बहे कई पुल

बिहार में जमीन के लिए खूनी संघर्ष; मुजफ्फरपुर में दो गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, कई घायल

AJC Jewel Manufacturers IPO: अच्छा प्रॉफिट दे सकता है एजेसी ज्वेल का IPO, आज से लगा सकते हैं दांव, चेक करें GMP
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited