Rose Day 2025: लाल,पीला,नीला.... गुलाब का हर रंग है खास, रोज डे पर देने से पहले जान लें इन रंगों का मतलब, फीलिंग्स के हिसाब से दें खूबसूरत रोज

Rose Day 2025 (Rose Colour Meaning In Hindi): आज रोड डे पर अगर आप किसी को गुलाब देने जा रहे हैं तो पहले आपको उस गुलाब का मतलब जरूर जान लेना चाहिए। गुलाब के हर रंग का अलग मतलब होता है। कहीं ऐसा न हो जिनसे प्यार का इजहार करना है, उन्हें दोस्ती वाला गुलाब दे बैठे आप।

Happy Rose Day 2025 Rose Colour Meaning In Hindi

Happy Rose Day 2025 Rose Colour Meaning In Hindi

Rose Day 2025 (Rose Colour Meaning In Hindi): फरवरी में वैलेंटाइन डे मनाया जा सकता है। वहीं एक हफ्ते पहले से वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत हो जाती है, जिसमें हर दिन खास होता है। पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोड डे के रूप में मनाते हैं। गुलाब प्रेम का प्रतीक है। ऐसे में प्रेम सप्ताह बिना गुलाब अधूरा है। गुलाब प्यार के इजहार का प्यारा सा जरिया है। इसके अलावा भी गुलाब कई अन्य भावनाओं की अभिव्यक्ति करने में सक्षम है। अलग-अलग रंग के गुलाब देकर आप सामने वाले से अपने दिल की बात कह सकते हैं। बहुत से लोगों को पता होगा कि लाल रंग का गुलाब इजहार ए मोहब्बत का चिन्ह है। लेकिन क्या आपको पता है कि पीला, नारंगी और गुलाबी गुलाब किसे देते हैं और इसका क्या मतलब होता है? आइए जानते हैं हर रंग के गुलाब का भावनात्मक अर्थ, ताकि सही व्यक्ति को दे सकें सही रंग का गुलाब।

Colors Of Roses And It's Meaning-

लाल गुलाब

इसके बारे में तो हमें शायद बताने की भी जरूरत नहीं। लाल गुलाब का मतलब होता है आई लव यू। यह गुलाब प्यार, रिश्ते की खूबसूरती, रिलेशनशिप के लिए सम्मान और रोमांस का दर्शाता है। यही वजह है कि लाल गुलाब को प्यार की फीलिंग्स जाहिर करने का परफेक्ट जरिया माना जाता है।

पीला गुलाब

पीला गुलाब दोस्ती के रिश्ते और उसके लिए आपके प्यार व स्नेह को दिखाने का अच्छा जरिया है। इस रंग के गुलाबों को आप न सिर्फ अपने दोस्त बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को भी दे सकते हैं, जिससे यह जाहिर कर सकेंगे कि वे न सिर्फ आपका प्यार हैं बल्कि अच्छी दोस्त भी हैं।

गुलाबी गुलाब

अगर आप यह जाहिर करना चाहते हैं कि अपने प्यार को जिंदगी में पाकर आप खुद को कितना खुशकिस्मत महसूस करते हैं या फिर उनकी केयर व लव आपके लिए कितना मायने रखता है तो इसके लिए पिंक रोज चुनें। यह गुलाब खुशी, आभार और रिश्ते की सुंदरता को दिखाता है।

सफेद गुलाब

क्या आपको किसी से प्यार हो गया है? अभी रिलेशनशिप की बस शुरुआत ही हुई है? तो रोमांटिक अट्रैक्शन शो करने के लिए वाइट रोज़ परफेक्ट हैं। यह गुलाब प्योर लव को दिखाता है और सामने वाले को फील करवाता है कि आपने उन्हें अपने लिए चुना है।

ऑरेंज गुलाब

ऑरेंज रोज़ इस बात को जाहिर करता है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर पैशनेट हैं। दोनों अट्रैक्शन महसूस करते हैं और एक-दूसरे की जिंदगी में शामिल होना चाहते हैं। नारंगी कलर के गुलाब रिश्ते को पहला सीरियस मोड़ देने के लिए सही चुनाव है।

नीला गुलाब

नीले रंग के गुलाब बहुत रेयर होते हैं, यही वजह है कि इन्हें किसी को देना यह दिखाता है कि वह शख्स आपके लिए कितना खास है। यह इस फीलिंग को जाहिर करता है कि आपके जिंदगी में यूं तो कई लोग हैं लेकिन स्पेशल वन होने के नाते गर्लफ्रेंड या वाइफ की जगह बेहद खास है।

बैंगनी गुलाब

बैंगनी गुलाब आकर्षण यानी अट्रैक्शन को दिखाता है। ये फूल किसी को स्पेशल फील कराने के लिए एकदम सही है। बैंगनी गुलाब अक्सर उन लोगों को दिया जाता है, जिनका आप खूब सम्मान करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited