Rangoli Design Geometrical Shapes: चूड़ी-चम्मच से बनाएं ऐसी लेटेस्ट रंगोली डिजाइन, देखें ज्योमेट्रिकल रंगोली की ईजी, सिंपल डिजाइन

Rangoli Design Geometrical Shapes: रंगोली की लेटेस्ट डिजाइन तलाश रहे हैं, और ज्योमेट्रिकल शेप्स वाली कोई ट्रेंडी रंगोली बनानी है। तो ये वाली रंगोली की सारी ही डिजाइन्स आपको खूब पसंद आने वाली है। देखें लेटेस्ट, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो, ज्योमेट्रिकल रंगोली डिजाइन न्यू, सावन की रंगोली के नए डिजाइन।

Rangoli Design Using Geometrical Shapes

Rangoli Design Using Geometrical Shapes

Rangoli Design Geometrical Shapes: तीज त्योहार पर आंगन तो मंदिर के द्वार पर कोई बहुत ही सुंदर और सिंपल लुक वाली रंगोली का डिजाइन बनाना है। तो सबसे ट्रेंड में चल रही खास ज्योमेट्रिकल रंगोली की एकदम ही न्यू न्यू डिजाइन्स ट्राई करना बनता है। सावन से लेकर हरियाली तीज तक पर बनाने के लिए यहां देखें लेटेस्ट, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो। ज्योमेट्रिकल रंगोली की न्यू डिजाइन्स जिन्हें बिगिनर्स भी बहुत आसानी से बनाकर अपने आंगन को शानदार लुक दे सकते हैं। चूड़ी-कांटे तो चम्मच का इस्तेमाल कर बनाएं लेटेस्ट ज्योमेट्रिकल रंगोली की डिजाइन।

Rangoli Design Photo Using Geometrical Shapes

ये सुंदर की त्रिकोण फूल शेप वाली रंगोली की डिजाइन तो गोल फूल मांडला पैटर्न की रंगोली का लुक बहुत ही कमाल लग रहा है। नए लुक वाली रंगोली की डिजाइन तलाश रहे हैं, तो ये वाली दोनों ही रंगोली डिजाइन्स आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।

एकदम ही नए स्टाइल की रंगोली को ट्रेंडी लुक देना है, तो ये वाली रंगोली की डिजाइन आपके आंगन की शोभा बढ़ा देगी। ऐसी रंगोली आप स्केल की मदद से बना सकते हैं, त्रिकोण तो आधा सर्कल और बिंदी पैटर्न काफी कमाल लग रही है।

मांडला शेप वाली रंगोली भी आंगन में चार चांद लगा देगी। ऐसी रंगोली आप चम्मच तो कांटे की मदद से बना सकते हैं। दोनों ही रंगोली डिजाइन्स बिगिनर्स के लिए भी अच्छी हैं।

डॉट फूल पैटर्न की रंगोली का लुक भी कुछ कम नहीं लग रहा है। ऐसी रंगोली तो त्योहारों पर सबसे ज्यादा अच्छी लगती है।

चूड़ी से ये वाली रंगोली बनाई जा सती है, तो फूलों वाली ये रंगोली बनाने में भी आप सिंपल शेप्स का यूज कर सकते हैं। ये सारी ही ज्योमेट्रीकल शेप्स वाली रंगोली की डिजाइन इस त्योहार वाले सीजन आपको ट्राई करनी ही चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited