लाइफस्टाइल

Happy karwa Chauth to Wife: करवा चौथ पर पत्नी को प्यार से ऐसे करें विश, देखें वाइफ के लिए करवा चौथ के रोमांटिक, खूबसूरत संदेश

पत्नी के लिए करवा चौथ मेसेज, विशेज इन हिंदी (happy Karwa Chauth Wishes For Wife), Happy Karwa Chauth msg for Wife in Hindi: 10 अक्टूबर यानी आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर पूजा करती हैं। यहां देखें करवा चौथ विशेज फॉर वाइफ, हैपी करवा चौथ वाइफी, करवा चौथ की रोमांटिक शायरी और जानें करवा चौथ पर पत्नी को कैसे करें विश

Karwa Chauth Wishes For Wife

Karwa Chauth Wishes For Wife

पत्नी के लिए करवा चौथ मेसेज, विशेज इन हिंदी (Karwa Chauth Wishes For Wife): करवा चौथ प्यार, समर्पण और विश्वास का पर्व है। 10 अक्टूबर 2025 को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रेम और समर्पण को दिखाते हुए इस दिन पत्नी बिना कुछ खाए-पिए पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती है। ऐसे में इस खास मौके को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए और अपनी वाइफ को स्पेशल महसूस कराने के लिए आप यहां करवा चौथ स्पेशल विशेज, मैसेज, Karwa chauth wishes for wife देख सकते हैं। जानें पत्नी को करवा चौथ पर कैसे विश करें, वाइफ के लिए हैपी करवा चौथ संदेश, हैपी करवा चौथ मेसेज फॉर वाइफ।

पत्नी के लिए करवा चौथ मेसेज, विशेज इन हिंदी

1- तुम्हारे बिना ये जिंदगी अधूरी है,

तुम्हारी हर मुस्कान मेरे जीने की वजह है।

करवा चौथ के इस पावन पर्व पर,

तुम्हारे लिए दिल से दुआ करता हूं –

तुम हमेशा खुश रहो, स्वस्थ रहो और मेरा साथ यूं ही निभाती रहो।

करवा चौथ की ढेरों शुभकामनाएं मेरी जीवनसाथी को!

Karwa Chauth message for wife

2- जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना

आप और हम कभी रूठे ना

हर जन्म में एक दूजे का साथ निभाएंगे

हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे।

3- जो रिश्ता रूह से जुड़ा होता है,

वो हर इम्तिहान में खरा उतरता है।

तुम्हारा मेरा रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है,

जिसमें प्यार भी है, विश्वास भी और साथ भी।

करवा चौथ की ढेरों बधाइयां मेरी प्यारी पत्नी को!

karwa chauth wishes for wife shayari

Karwa Chauth Wishes For Wife
Karwa Chauth Wishes For Wife

4- आज फिर आया है मौसम प्यार का

ना जाने कब होगा दीदार चांद का

पिया मिलन की रात है ऐसी आई

आज फिर से निखरेगा रूप मेरे प्यार का।

5- मेहंदी लगी है मेरे हाथों पर

और माथे पर सिंदूर लगाया है

सखी आओ कर पूजा

देख चांद भी निकल आया है।

6- चांद की चांदनी से भी ज्यादा तू प्यारी है

करवा चौथ पर दुआ है, तू सदा मेरी साथी है

तेरे बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है

तेरी मुस्कान ही मेरी धड़कन बनती है।

Romantic Karwa Chauth wishes

Karwa Chauth Wishes For Wife

7- छोटा सा शायरी संदेश

चाँद से रोशन हो तुम्हारा जहां,

हर कदम पर मिले तुम्हें खुशियाँ यहाँ।

जिस तरह तुमने मेरा साथ निभाया है,

मैं भी हर जन्म तुम्हारा बन जाऊँ वहां।

हैप्पी करवा चौथ मेरी जान!

karwa chauth wishes for wife

8- आभार जताने वाला संदेश

इस पावन व्रत के दिन,

मैं तुम्हारे त्याग और प्रेम को सलाम करता हूँ।

तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं,

मेरी सबसे बड़ी ताकत हो।

करवा चौथ की शुभकामनाएं, मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाली को।

Happy Karwa Chauth 2025

9- हाथों में पूजा की थाली आई है

हर चेहरे पर आज लाली छाई है

चांद की पूजा और पिया का इंतजार

करवा चौथ की यह पावन घड़ी आई है।

10- तेरे बिना अधूरा है मेरा हर एक व्रत

करवा चौथ पर तुम हो मेरे जीवन का रत्न

चांद की रोशनी में तेरी छवि बसी हो

मेरे प्यार की कहानी हर पल सजी हो।

karwa chauth wishes for wife

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रभात शर्मा
प्रभात शर्मा Author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला... और देखें

End of Article