National Brother's Day 2023 Wishes: इन कोट्स और मैसेज के जरिए अपने भाई को भेजें ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं

Happy National Brother's Day 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: हर साल की तरह इस साल भी 24 मई को राष्ट्रीय ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत वैसे तो अमेरिका में हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे इसे ऑस्ट्रेलिया, रूस, जर्मनी और फ्रांस समेत तमाम देशों में मनाया जाने लगा। ऐसे में इस दिन को अगर आप खास बनाना चाहते हैं तो अपने भाई को भेजें ये खास मैसेज, कोट्स, विशेज, स्टेटस।

Updated May 24, 2023 | 11:21 AM IST

Untitled design (1)

अपने भाई को भेजें ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं (Source:istock)

Happy National Brother's Day 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: आज पूरे देश में राष्ट्रीय ब्रदर्स डे (National Brother's Day) मनाया जा रहा है। मई माह की 24 तारीख को हर साल ब्रदर्स डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन को मनाने का मकसद उन्हें थैंक्स बोलना और जीवन में उनके महत्व को बताना है। राष्ट्रीय ब्रदर्स डे मनाने की शुरुआत साल 2004 से हुई थी। अलबामा के. सी. डेनियल रोड्स ने इस दिन की शुरुआत की थी। ब्रदर्स डे को कई देशों में सेलिब्रेट किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया, रूस, भारत जैसे एशियाई देशों के साथ फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों में भी ब्रदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अपने भाईयों को गिफ्ट देते हैं और उन्हें उनकी महत्व बताते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने भाई के इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो अपने भाईयों को भेजें ये खास मैसेज, कोट्स, विशेज, स्टेटस।
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं |
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता
भाई, एक बहन के जीवन का ऐसा किरदार,
जो एक पिता, मित्र और भाई की भूमिका
और फर्ज पूरी लगन से निभाता है।
भाई का होना तोहफे से कम नहीं,
बिना भाई के जीवन में रंग नहीं।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022!
याद है मुझे वो,
बचपन का लड़ना झगड़ना,
फिर एक हो जाना।
बड़ों से चुगली करना,
फिर पछता कर खुद ही रोना।
छोटी छोटी बातों पर रूठना,
और फिर मान भी जाना।
सब याद है मुझे।
Happy Brother's Day
साथ-साथ खेले हैं साथ-साथ पड़े
बड़े भाई के प्यार में ये जीवन कम पड़े।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022!
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,
जिन पर बस खुशियों का पहरा है,
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को,
प्यारा भाई यह मेरा है।
जीवन के रंगों को बड़े भाई ने दिखाया है
मुश्किलों से जूझना बड़े भाई ने सिखाया है।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022!
किसी दुआ से कम नहीं होता भाई-बहन का प्यार
तुम ही बस भाई मिलो ज़िंदगी में बार-बार।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022!
दुनिया से एक ही आवाज़ आई
हम दोंनों भाई हैं एक दूसरे की परछाई।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022!
माना तुमसे लड़ती हूं, झगड़ती हूं मैं,
पर हक से तुमसे सब कह सकती हूं मैं,
भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है,
तुम्हारे होने से दुनिया की सबसे लकी बहन हूं मैं.
Happy Brother's Day 2023
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं
हैप्‍पी ब्रदर्स डे 2023
भाई का होना तोहफे से कम नहीं,
बिना भाई के जीवन में रंग नहीं
ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं भाई
खुशनसीब है वो बहन,
जिसके पास भाई होता है,
चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात,
भाई हमेशा साथ होता है.
Happy Brother's Day
तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा,
तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा,
जिंदगी भर इसी तरह बनकर रहना,
मेरे पार्टनर इन क्राइम...
मुबारक हो तुमको ब्रदर्स डे मेरे भाई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited