IRCTC Thailand Tour 2022: थाईलैंड घूमने वालों के लिए IRCTC ने जारी किया स्पेशल टूर, जाने कितने की होगी टिकट और अन्य जानकारी
IRCTC Special Tour to Thailand in December 2022: इस साल के खत्म होने से पहले अगर आप भी विदेश यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो थाईलैंड आपके लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है। IRCTC भारत से थाईलैंड ट्रिप के लिए एक स्पेशल टूर लेकर आया है।
IRCTC ने लॉन्च किया थाईलैंड टूर पैकेज
- IRCTC ने थाईलैंड घूमने वाले लोगों के लिए लॉन्च किया स्पेशल टूर।
- इस टूर के तरह रहने खाने आदि की पूरी जिम्मेदारी IRCTC की होगी।
- यह टूर 5 दिसंबर 2022 से 12 सितंबर 2022 के लिए है।
IRCTC Thailand Tour 2022: इस समय कई लोग अपने दोस्त, फैमिली या सोलो ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं। यह साल कुछ ही महीने में खत्म होने वाला है इससे पहले आपको यकीनन कहीं घूमना चाहिए। अगर आप भारत से बाहर ट्रिप पर जाने का प्लान (Vacation Trips out of India) बना रहे हैं तो थाईलैंड एक बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकती है। IRCTC एक लाजवाब थाईलैंड टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत 5 रात और 6 दिनों तक थाईलैंड की ट्रिप (Thailand Trip From India) ऑफर की जा रही है। इन टूर के बारे में अधिक जानकारी नीचे इस आर्टिकल में दी गई है।
IRCTC की होगी पूरी जिम्मेदारी
बता दें कि इस थाईलैंड टूर पैकेज के तहत IRCTC ही आपके लिए वीजा, रहना, खाना आदि का इंतजार करेगा। इस टूर के तहत आपके रहने की व्यवस्था तीन स्टार होटल में की जाएगी। इस पैकेज में आपको थाईलैंड की सबसे पॉपुलर जगहें घूमने को मिलेंगी। जिसमें निम्नलिखित स्थान शामिल हैं-
- अल्काजार शो
- कोरल आइलैंड
- नांग नूच ट्रापिकल गार्डन
- बैंकॉक में जेम्स गैलरी
- बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर
- चाओ प्राया क्रूज
- सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क और बाकी कुछ जगहें।
वहीं अगर फ्लाइट डिटेल्स के बारे में बात करें तो इस टूर के लिए यात्रियों को लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) के लिए फ्लाइट मिलेगी, जो कोलकाता से होकर जाएगी।
IRCTC Thailand Special Tour 2022: इतना करना होगा भुगतान
IRCTC के इस टूर पैकेज के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को 73,000 रुपये देने होंगे। वहीं अगर आप दो या तीन लोग मिलकर टिकट बुक करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 62,900 का भुगतान करना होगा। इस टूर के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बुकिंग की जा सकती है। ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको लखनऊ के IRCTC कार्यालय जाना पड़ेगा। वहीं IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप बुकिंग कर सकते हैं।
ये टूर 5 दिसंबर 2022 से 12 दिसंबर 2022 तक के लिए है। इस टूर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited