Dyed Hair Care: दो-चार वॉश में ही धुल जाता है बालों का कलर? लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट के लिए अपनाएं ये टिप्स

Haircare Routine for Colored Hair (कलर्ड बालों का ख्याल कैसे रखें): हेयर कलर करवाने के बाद अगर आपका रंग भी दो-चार वॉश में ही धुल जाता है। तो आपके लिए ये वाली हेयर केयर टिप्स और ट्रिक्स बहुत ही ज्यादा काम की हो सकती हैं। देखें डाई तो कलर वाले बालों का ख्याल कैसे रखें।

कलर बालों की केयर कैसे करें

कलर बालों की केयर कैसे करें

Haircare Routine for Colored Hair (कलर्ड बालों का ख्याल कैसे रखें): इन दिनों बहुत सी लड़कियां अपने बालों को फंकी और न्यू लुक देने के लिए कलर करवाती हैं। तो कई महिलाएं सफेद बाल छिपाने के लिए भी बालों में डाई यूज करती हैं। लेकिन कलर तो डाई का रंग जल्द ही धुल सकता है। क्या आपके बालों का कलर कुछ ही वॉश के बाद फीका पड़ जाता है? अगर हां, तो आप अकेली नहीं हैं। कई लोगों को यह समस्या होती है, लेकिन सही केयर रूटीन अपनाकर आप अपने हेयर कलर को लंबे समय तक चमकदार बनाए रख सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स जो आपके डाइड हेयर को फीका होने से बचाएंगे।

Haircare Routine Tips for Girls with colored/Dyed Hair

सामान्य शैम्पू में मौजूद सल्फेट्स और हार्श केमिकल्स बालों के कलर को जल्दी धो देते हैं। इसलिए, अगर आप चाहती हैं, कि आपके बालों का रंग ज्यादा देर तक टिका रहे तो हमेशा सल्फेट-फ्री और कलर-प्रोटेक्टिव शैम्पू का ही इस्तेमाल करें। ये प्रोडक्ट्स बालों के कलर को लॉक करके उसकी चमक बरकरार रखते हैं।

गर्म पानी से बाल धोने से कलर तेजी से फीका होता है। इसके बजाय हल्के गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। इससे बालों की क्यूटिकल्स टाइट रहती हैं और कलर लंबे समय तक चमकदार बना रहता है।

ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लिंग आयरन का अधिक इस्तेमाल बालों के कलर को नुकसान पहुंचाता है। अगर हीट स्टाइलिंग जरूरी हो, तो हीट प्रोटेक्टेंट सीरम या स्प्रे लगाकर ही इस्तेमाल करें।

इसी के साथ साथ आपको डीप कंडीशनिंग करनी होगी, तो सन प्रोटेक्शन करना भी आपके लिए बहुत जरूरी हो सकता है। वहीं अगर आपके ज्यादा बाल सफेद हैं या रंग के बिना लुक बहुत ही खराब आता है, तो नियमित रूप से हेयर कलर का टच अप भी आपके लिए अनिवार्य हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited