घर पर झटपट बनाएं आलू चीज बॉल्स, बच्चों को आएगा खूब पसंद

Potato Cheese balls : सर्दियों में अगर आपको कुछ क्रिस्पी और चटपटा खाने का मन है तो आलू चीज बॉल्स बनाएं। इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है। वहीं, आपके बच्चों को यह रेसिपी काफी पसंद आ सकता है। आइए जानते हैं घर पर आलू चीज बॉल्स बनाने की आसान सी रेसिपी

Potato Cheese Ball

घर पर आलू से बनाएं चीज बॉल्स

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पोटैटो चीज बॉल्स बच्चों को आएगा पसंद
  • क्रिस्पी चीज बॉल्स हो सकता है बेहतरीन नाश्ता
  • डीप फ्राई होने के कारण अधिक मात्रा में चीज बॉल्स न खाएं

Potato Cheese balls : सर्दियों में अक्सर लोगों को कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाने का मन करता है। खासतौर पर वीकेंड में बच्चे कुछ स्पेशल चीजें खाने की डिमांड करते हैं। ऐसे में अग अपने बच्चों को क्रिस्पी पोटेटो चीज बॉल्स खिला सकते हैं। यह काफी स्वादिष्ट होता है। साथ ही आपके बच्चों को खूब पसंद आएगा। अगर आप स्नैक्स के रूप में कुछ अच्छे विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट है, सुबह के नाश्ते से लेकर शाम के स्नैक्स में आप इस शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं पोटैटो चीज बॉल्स की आसान सी रेसिपी क्या है?

चीज बॉल्स बनाने का क्या है तरीका ?

घर पर पोटैटो चीज बॉल्स बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अतिरिक्त मेहनत की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं इसकी आसान सी रेसिपी क्या है?

आवश्यक सामग्री

  • उबले हुए आलू - मध्यम आकार के तीन
  • कद्दू कस किया हुआ चीज - 1/2 कप
  • बेसन या मैदा - 4 टेबल स्पून
  • काली मिर्च - 1/2 टी स्पून
  • हरा धनिया - थोड़ा
  • स्वादानुसार नमक
IRCTC के इस टूर पैकेज में Valentines Week पर गर्लफ्रेंड या बीवी के साथ घूमें जोधपुर और जैसलमेर, जानें- कीमत समेत सभी जरूरी जानकारी

पोटैटो चीज बॉल्स की विधि

  • आलू से चीज बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले आलू को अच्छी तरह से उबालकर इसे कद्दूकस कर लें।
  • इसके बाद इसमें नमक, काली मिर्च और हरा धनिया मिक्स करें।
  • अब इसमें कद्दूकस किया हुआ चीज मिलाएं और थोड़ा सा मैदा या बेसन को छानकर इसमें डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • सभी चीजों को अच्छी तरह सि मिक्स करने के बाद इसका बॉल्स बनाएं।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। इसके बाद सभी बॉल्स को इसमें मीडियम आंच करके ब्राउन होने तक पकाएं।
  • बॉल्स को फ्राई करते समय बीच-बीच में अच्छी तरह से पलटते रहें। इससे गोल्डन ब्राउन होगा।
  • इसके बाद सभी बॉल्स को एक प्लेट में सर्व करें। आप इसे टोमेटो सॉस या फिर ग्रीन चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।
आलू और चीज से तैयार यह चीजी बॉल्स आपके बच्चों को काफी पसंद आ सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि यह एक डीप फ्राई डिश है, जिसका सेवन अधिक मात्रा में न करें। सीमित मात्रा में इस तरह के डिश खाएं।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Rangoli Design Simple 2024 खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

सादे चेहरे को भी फ‍िल्‍मी स्‍टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्‍वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited