सर्दी का स्वाद: तेजी से बढ़ाना है खून तो सर्दियों में पीएं चुकंदर का ये लाल सूप, Maggi से भी जल्दी हो जाता है तैयार, नोट करें रेसिपी
Winter Special Food (Tomato Beetroot Soup Recipe): सर्दियों के मौसम में लोगों को सूप खूब पसंद आता है। अगर आप भी इस कड़कड़ती ठंड में सूप के मजे लेना चाहते हैं तो आपको चुकंदर-टमाटर का सूप ट्राई करना चाहिए। ये सूप स्वाद ही नहीं सेहत बनाने में भी नंबर 1 है। आइये इसे घर पर बनाने की आसान रेसिपी जानते हैं।
Easy Tomato Beetroot Soup Recipe In Hindi To Try In Winter Season
Winter Special Food (Tomato Beetroot Soup Recipe): सर्दियों का मौसम यानी गर्मागरम टेस्टी खानों का दिन। इस मौसम के फूड्स काफी स्वादिष्ट होते हैं। खासतौर से खाने से पहले ज्यादातर घरों में सूप बनाया जाता है। असल में कहते हैं कि टमाटर का सूप पीने से भूख ज्यादा लगती है। वहीं, जिन लोगों में खून की कमी है उन्हें चुकंदर खाने या पीने की सलाह दी जाती है। ऐसे में चुकंदर और टमाटक का मिक्स जूस सबसे बेस्ट ऑप्शन है। सर्दियों में इस सूप को पीने का अपना ही मजा है। अगर आप भी घर पर चुकंदर-टमाटर का सूप बनाना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए इसे बनाने की सबसे आसान रेसिपी लेकर आएं हैं। ये रेसिपी हिंदी में है और स्टेप्स के साथ है। आप इसे फॉलो करके पूरी फैमिली के लिए स्वादिष्ट सूप बना सकते हैं।
चुकंदर-टमाटर का सूप बनाने की सामग्री-
1/2 किलो टमाटर
1 बीटरूट
1/2 चम्मच लहसुन अदरक हरी मिर्च का पेस्ट
1/2 चम्मच काली मिर्च
1/2 चम्मच जीरा पाउडर
1/2 चम्मच काला नमक
1/2 चम्मच चीनी
3 चम्मच क्रीम
1 चम्मच बटर
नमक स्वादानुसार
चुकंदर-टमाटर का सूप बनाने की विधि-
चुकंदर-टमाटर का सूप बनाने के लिए सबसे पहले फ्रेश और लाल टमाटर बाजार से लाकर उसे से धो लें और फिर उसके छोटे-छोटे चार पीस कर लें। चुकंदर को भी छीलकर धोने के बाद काट लेना है।
उसके बाद कटे हुए टमाटर को कुकर में डाल कर दो वीसिल लगाना है। ये अब बाइल हो गया है तो इसे ठंडा होने पर फिर इसे मिक्सर जार में डालकर इसका गाढा पेस्ट बना लें।
अब स्टेनर की मदद से इसे छान लेना है। गाढ़ा स्मूथ पेस्ट बनकर तैयार है तो अब एक कढ़ाई में बटर चढ़ाएं और उसमें काली मिर्च डालें।
उसके बाद लहसुन अदरक का पेस्ट डालें और 2 मिनट के बाद छाना हुआ टमाटर पेस्ट डालें। इसमें आप स्वादानुसार नमक जीरा पाउडर और काला नमक डाल सकते हैं।
अब आवश्यकतानुसार पानी डालकर इसे लगभर 5 मिनट उबालें। आपका चुकंदर और टमाटर का टेस्टी सूप तैयार है। इसे आप बाउल में निकालकर ऊपर से बटर और क्रीम डालकर गरमागरम सर्व करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design Live: सकट चौथ पर बप्पा की फोटो और कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, बच्चों को मिलेगा आशीर्वाद, देखें सकट चौथ की रंगोली के Simple, Easy Designs Images
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स लाइव: सकट चौथ पर बरसे आप सभी के घर गणेश जी की कृपा, देखें सकट चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, मैसेज, संदेश और गणेश जी की Photo
Sakat Chauth 2025 Mehndi Design LIVE: खूब ट्रेंड में ऐसी मेहंदी डिजाइन्स, सकट चौथ पर सीधे ही नहीं उल्टे हाथों पर भी रचाएं, देखें गणेश जी की मेहंदी, Front, Back Hand Mehndi Designs और सुंदर-सुंदर Photo
Sakat Chauth Rangoli Design Photo: बप्पा के नाम से खिल उठेगा आपका आंगन, सकट चौथ पर बनाएं ऐसी लेटेस्ट गणेश जी रंगोली डिजाइन, सिंपल, ईजी, टॉप 5 रंगोली फोटो
Top 5 Mehndi Design Photo Sakat Chauth 2025: श्री गणेश के आशीर्वाद से भर जाएगा जीवन, सकट चौथ पर रचाएं ऐसी खास मेहंदी, देखें Simple, Easy, Mehndi Design Photo
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited