Homemade Rakhi designs: घर के सामान से झटपट बना ड़ाले भैया के लिए प्यारी राखियां, देखें लेटेस्ट सिंपल राखी मेकिंग आईडिया

Homemade Rakhi making designs (घर पर राखी कैसे बनाएं): राखी का प्यारा त्योहार हर साल बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस साल 31 अगस्त को पड़ रही राखी पर को भाई के लिए खास बनाना है, तो खुद अपने हाथों से राखी बनाकर भैया की कलाई पर बांध दें। देखें लेटेस्ट घर पर राखी बनाने का तरीका और राखी की बढ़िया डिजाइन्स

Rakhi designs, homemade rakhi design ideas, rakhi making competition, raksha bandhan

Homemade rakhi design ideas DIY quilling matchstick Raksha Bandhan rakhi making latest simple easy ideas

Rakhi Homemade designs 2023: भाई-बहन का रिश्ता किसी खट्टी-मीठी चटनी की तरह होता है, जिसमें नोक-झोंक के साथ साथ प्यार और स्नेह की भी कोई कमी नहीं होती है। इसी प्यारे से रिश्ते का जश्न मनाने वाला रक्षा बंधन का त्योहार इस साल 30 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी पर भाई के लिए दिल से कुछ करना चाहते हैं, तो खुद अपने हाथों से बनाई हुई राखी भैया को बांधना एकदम जबरदस्त होगा। देखें घर पर राखी बनाने का तरीका क्या है और राखी की लेटेस्ट डिजाइन्स कौन सी है, जिन्हें आप भी आसानी से घर पर बना सकते हैं।

Latest simple Rakhi designs 2023 Homemade Rakhi Making

चमक वाली राखी

ग्लिटर शीट वाली ये फूल की राखी दिखने में तो बहुत खूबसूरत है ही, इसे बनाना भी बहुत आसान है। आप स्टेशनरी की दुकान से आसानी से ग्लिटर की थर्माकोल वाली शीट लाकर अपनी पसंद का फूल बना सकते हैं। धागे और मोतियों के वर्क से राखी का डिजाइन और ज्यादा प्यारा लगेगा।

माचिस की तीली वाली राखी

राखी मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, या इस बार भाई को कोई बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव राखी बांधने का मन है। तो खुद घर पर ही माचिस की तीलियों को अपने हिसाब वाले आकार में काटकर ऐसी राखी बनाई जा सकती है।

क्विलिंग वाली राखी

पेपर की क्विलिंग दिखने में बेहद प्यारी और बनाने में बहुत ही आसान होती है। आप भी अपनी पसंद के रंग वाली क्विलिंग स्ट्रिप्स लाकर मोती, पर्ल्स, थ्रेड वाली राखी बनाकर भैया की कलाई पर बांध सकते हैं।

क्यूटिब वाली राखी

कान साफ करने की क्यूटिब का यूज करके भी आप राखी बना सकते हैं। अलग अलग स्टाइल में इन डंडियों को काटकर आप स्टाइलिश राखी तैयार कर सकते हैं। आप इन्हें आखिर में कलर भी कर सकते हैं, या ग्लिटर छिड़क सकते हैं।

ऊन की राखी

हाथ से बुनी हुई ऊन की ये भैया भाभी राखी अपने आप में ही बहुत खूबसूरत लुक दे रही है। आप अपने पसंद के रंगों वाले धागे लाकर मोती और स्टोन्स से राखी को सजा सकते हैं।

पेपर वाली राखी

सूरजमुखी के फूल वाली ये पेपर की राखी बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक वाली है। आप सनफ्लावर के बजाय गुलाब या डेजी का फूल भी बना सकते हैं। बेशक ही भाई की कलाई पर बहुत प्यारा लगेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited