Happy World Heart Day 2023 Wishes Images, Status: वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों का दिन बनाएं स्पेशल, भेजें ये मैसेजेस और विशेज

Happy World Heart Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos in Hindi: आज वर्ल्ड हार्ट डे के इस खास मौके पर हम आपके साथ इस दिन से जुड़ी विशेज, मैसेजेस, शायरी, स्टेटस फोटो आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों आदि को भेज सकते हैं।

World Heart Day 2023, World Heart Day, Happy World Heart Day

Happy World Heart Day 2023 Wishes Images, Status: वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों का दिन बनाएं स्पेशल।

Happy World Heart Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हार्ट (Heart) की बीमारी और स्ट्रोक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 29 सितंबर को भारत समेत दुनियाभर में वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day 2023) मनाया जाता है। अगर आप अपने हार्ट का ध्यान रखते हैं तभी आप ज्यादा लंबा जीवन (Long Life) जी पाएंगे। हमारे लिए ये याद रखना महत्वपूर्ण है कि हमारा हार्ट हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं, जिसे ठीक से चलाने के लिए सही देखभाल की आवश्यकता होती है। ये खास दिन लोगों को दिल से संबंधित अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात करने की याद दिलाता है। आज वर्ल्ड हार्ट डे के इस खास मौके पर हम आपके साथ इस दिन से जुड़ी विशेज (World Heart Day Wishes), मैसेजेस, शायरी, स्टेटस फोटो आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों आदि को भेजकर उनका आज का दिन और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।

वर्ल्ड हार्ट डे आज, इन गलतियों के चलते युवा हो रहे सबसे ज्यादा शिकार

वर्ल्ड हार्ट डे मैसेजेस, विशेज, शायरी (World Heart Day 2023 Messages, Wishes, Status)

अगर हृदय को सच्चा और अच्छा प्रेम मिल जाएं,

तो यह पूरे शरीर को इतना ऊर्जावान बना देता है

कि आप पूरी जिंदगी उत्साह और प्रसन्नता से जिंदगी व्यतीत करते है।

Happy World Heart Day

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर,

हम यह कामना करते है की

आपका दिल हमेशा स्वस्थ और खुश रहे,

इसलिए अपने खान-पान का ध्यान रखें

और अपने दिल को हमेशा अच्छा रखें !!

Happy World Heart Day

जीवन तब अधिक सुंदर और अधिक मजेदार होता है

जब आपके पास एक ऐसा दिल हो जो सही से धड़कता हो।

Happy World Heart Day

एक खुश दिल

स्वस्थ हृदय है….

खुश रहो और लंबे समय तक जियो !!!

Happy World Heart Day

किसी दिल को खुश करना

किसी को भी देने के लिए

सबसे प्यारा उपहार है।

Happy World Heart Day

स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और खुश रहना

स्वस्थ हृदय के लिए जरूरी है।

Happy World Heart Day

दिल को स्वस्थ और खुश रखने के लिए तनाव से बचें…

लंबे जीवन के लिए तनाव से बचें!

Happy World Heart Day

स्वस्थ्य हृदय के लिए यह फार्मूला भी अपनाया करो,

फुर्सत निकालकर दोस्तों के साथ वक़्त बिताया करो।

Happy World Heart Day

हर किसी का हृदय स्वस्थ्य हो,

प्यार में हर पल धड़कता रहे,

भले ही जीवन में इंतजार हो

भले ही मिलने को तरसता रहे।

हैप्पी वर्ल्ड हार्ट डे 2023

व्यायाम और योग को अपने जीवन

का हिस्सा बनाले, इससे आपका शरीर

भी स्वस्थ्य रहेगा और आपका हृदय

भी चुस्त तंदुरुस्त रहेगा।

Happy World Heart Day

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited