Teddy Day 2023 Date, Wishes, Quotes: कब मनाया जाता है टेडी डे? मोहब्बत भरे कोट्स भेज सपनों की रानी को कहें लव यू माय डियर

Happy Teddy Day 2023 Wishes, Images, My Love Quotes, Images: वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है। चॉकलेट देकर अपने मोहब्बत में इश्क घोलने के बाद आप अपनी दिलरुबा को प्यारा सा टेडी गिफ्ट कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए प्यार भरे विशेज, कोट्स, शायरी और मैसेजेस लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी दिलरुबा को भेज हैप्पी टेडी डे विश कर सकते हैं।

Teddy Day 2023 Date, Wishes, Quotes, Images

Teddy Day 2023 Date, Wishes, Quotes: कब है टेडी डे, भेजें प्यार भरे विशेज और कोट्स

Happy Teddy Day 2023 Wishes, My Love Quotes, Images: दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं, तुझे टेडी बियर बनाकर हमेशा के लिए अपने पास रख लूं.. अगर आपके दिल में भी अपने पार्टनर को देखकर यही ख्याल (Happy Teddy Day My Love) आता है। तो अपना प्यार जताने के लिए वैलेंटाइन वीक से बेहतर मौका नहीं (Happy Teddy Day) हो सकता। अपनी दिलरुबा को गुलाब और चॉकलेट देकर, इजहार-ए-इश्क करने के बाद अब वक्त हैं, उन्हें उनके ही जैसा प्यारा सा टेडी गिफ्ट करने का। लड़कियों को टेडी बियर बेहद पसंद होता है, यही वह गिफ्ट है जो उन्हें आपकी गैरमौजूदगी (Happy Teddy Day Quotes) का अहसास नहीं होने देता। आपके दूर रहने पर भी वो आपके दिए हुए टेडी को गले लगाकार खुश हो जाती ह

वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी की 10 फरवरी को टेडी डे सेलिब्रेट किया (Happy Teddy Day 2023 Images) जाता है। जिस दिन आप अपनी लेडी लव को प्यारा सा टेडी देकर, अपना इश्क जता सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बताएं कब और क्यों सेलिब्रेट किया जाता है टेडी डे। साथ ही यहां हम आपके लिए प्यार भरे विशेज, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी दिलरुबो को गिफ्ट करे हैप्पी टेडी डे विश कर सकते हैं।

Teddy Day 2023 Date, कब मनाया जाता है टेडी डे

फरवरी शुरू होते ही प्यार के रंग दिखने लग जाते हैं। 7 फरवरी से शुरू हुए वैलेन्टाइन्स वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को कपल्स टेडी डे सेलिब्रेट करते हैं। इश्क की परीक्षा में पास होने के लिए आशिक हर मुमकिन कोशिश करता है। ये क्यूट से टेडी और स्टफ्ड खिलौने प्यार की मंजिल पाने की राह में किसी सीढ़ी जैसे ही हैं। चॉकलेट गिफ्ट कर अपनी लव लाइफ में प्यार घोलने के बाद टेडी गिफ्ट कर उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान सजा सकते हैं।

Happy Teddy Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, हैप्पी टेडी डे विशेज, कोट्स, शायरी और मैसेजेस

- काश मेरी जिंदगी में भी, वो खूबसुरत पल आए, मेरा टेडी मिलते ही जानम आपको मुझसे प्यार हो जाए। हैप्पी टेडी डे डियर!

- मेरी सारी रातें खूबसूरत होती, अगर टेडी बियर की जगह मेरी बांहों में तुम होती। हैप्पी टेडी डे माय लव!

Happy Teddy Day Wishes In Hindi, मोहब्बत भरे विशेज भेज कहें हैप्पी टेडी डे

- आजकल हम हर Teddy को देखकर यू मुस्कुराते हैं, कैसे बताएं आपको कि, हमें हर टेडी में बस आप ही नजर आते हैं। हैप्पी टेडी डे जान!

- तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं। तू टेडी डे के दिन बस एक टेडी दे दे, इस आस में हम ना जाने कब से बेकरार बैठे हैं

Happy Teddy Day Wishes Quotes, हैप्पी टेडी डे विशेज कोट्स

- भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से, रखना तुम इसे संभाल के। मोहब्बत अगर हो तुम्हें भी, तो भेज देना तुम एक टेडी मुझे भी।

- टेडी डे का मौका है फिर क्यों आपने खुद को रोका है जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी, इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है। Happy Teddy Day

- टेडी बियर प्यारा हो सकता है, लेकिन आप जितन नहीं होगा! (हैप्पी टेडी डे स्वीटहार्ट)

Happy Teddy Day Quotes In Hindi, प्यार भरे कोट्स भेज कहें हैप्पी टेडी डे

- प्यार के तोहफे में टेडी बियर भेज रहा हूं टेडी की जुबानी तुमसे I Love You कह रहा हूं। (हैप्पी टेडी डे)

-तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, इस में प्यार का खजाना भी है इसलिए चाहता हूं, आपसे टेडी बियर मांगना और आज तो मांगने का बहाना भी है। Happy Teddy Day

- काश इस दुनिया पर मेरा थोड़ा बस चलता तुझे टेडी बीयर बनाकर हमेशा अपने पास रखता। Happy Teddy Bear Day

Happy Teddy Day My Love Wishes, सपनों की रानी को टेडी डे करें विश

- प्यार ले पकड़ना टेडी बीयर आई लव यू माई डीयर (हैप्पी टेडी डे)

- मेरी सभी रातें खूबसूरत होती अगर टेडी बीयर की जगह तूम मेरी बांहों में होती। Happy Teddy Day

Happy Teddy Day Images, Status

- मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर, मेरे जिन्दगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए। (हैप्पी टेडी डे)

- दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं, टेडी बियर बनाकर अपने पास रख लूं। (हैप्पी टेडी डे)

- हमेशा साथ रहेंगे हम डियर, मैं तेरा टेडी, तू मेरी बियर। (हैप्पी टेडी डे)

इन प्यार भरे विशेज, कोट्स को भेज अपनी दिलरुबा को कहें हैप्पी टेडी डे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited