Happy Rose Day Whatsapp Reply: रोज डे का रिप्लाई क्या दें? गुलाब देने वाले को ऐसे कहें थैंक यू, देखें रोज डे पर क्या बोलते हैं और रिप्लाई विशेज, कोट्स
Rose Day Reply kya de (रोज डे पर क्या रिप्लाई देना चाहिए): वैलेंटाइन्स वीक आज से शुरु हो चुका है, और इस दिन पर रोज डे मनाया जा रहा है। गुलाब देकर इस दिन प्रेमी जोड़े प्यार का इजहार करते हैं तो प्यार जताते हैं। ऐसे में आज अगर आपको भी कोई गुलाब मिला है, तो उसका थैंक यू ऐसे कर सकते हैं। देखें रोज डे पर क्या रिप्लाई देना चाहिए।

Happy rose day wishes hindi reply Whatsapp message rose day ka reply kya dena chahiye
Rose Day Reply Kya Dena Chahiye, WhatsApp Reply Message (रोज डे पर क्या रिप्लाई देना चाहिए): वैलेंटाइन्स वीक का इंतजार हर प्यार करने वाले को बेसब्री से होता है। और आज से प्यार को सेलिब्रेट करने का ये खास हफ्ता शुरू हो चुका है, वैलेंटाइन्स वीक के पहले दिन पर आज रोज डे यानि गुलाब देने वाला दिन मनाया जा रहा है। इस दिन पर हर आशिक अपने पार्टनर, दोस्त या क्रश को गुलाब का फूल देकर अपने दिल का हाल बयां करता है। गुलाब देना प्यार की तरफ उठाने वाला पहला कदम माना जाता है। ऐसे में अगर आप आपको भी किसी से रोमांटिक अंदाज में गुलाब मिला है और आप कन्फ्यूज हैं कि उसके बदले क्या रिप्लाई दें? तो बोरिंग से थैंक यू के बजाय उनके जवाब में ऐसे रिप्लाई, कोट्स, मेसेज भेज सकते हैं। देखें रोज डे पर क्या रिप्लाई दें, व्हाट्सएप विशेज और रोज डे थैंक यू मेसेज।
Rose Day Reply Message in hindi, Happy Rose day ka reply kya dena chahiye
1. किस कदर शुक्रिया अदा करूं,
उस खुदा का, अल्फाज नहीं मिलते..
जिंदगी इतनी खूबसूरत नहीं होती..
जिसमें तुम्हारे जैसा प्यार करने वाला नहीं होता
Rose Day Par Reply
2. गुलाब जैसा नाज़ुक एहसास हो तुम,
खुशबू सा महकता जज्बात हो तुम।
रोज डे पर गुलाब देकर मुझे इतना स्पेशल फील करवाया..
क्योंकि मेरे दिल की हर बात जानते हो तुम।
हैप्पी रोज डे!
3. बहुत सी खूबसूरत चीजें देखी नहीं जा सकती हैं न ही छूई जा सकती है,
उन्हें तो बस दिल से महसुस किया जा सकता है।
और आपने मेरे लिए जो किया है वो एक वैसी ही चीज है..
जिसके लिए मैं जितना शुक्रिया अदा करू कम है..
Rose Day Reply in Hindi
4. इस गुलाब के साथ,
आपने अपना दिल हमारी हथेली पर रख दिया..
हथेली थाम आपकी हमने आपको और आपके गुलाब को दिल से स्वीकार किया
Rose Day Thank You Baby
Happy Rose Day Thank You message
5. भगवान ने अगर ये रिश्ता न बनाया होता,
मुझे मेरी जिंदगी में इतने प्यार करने वाले से मिलवाया न होता..
कैसे करूं थैंक यू में उस ऊपर वाले का..
मेरी तो जिंदगी बेरंग हो जाती, अगर मैंने तुम्हे पाया न होता
रोज डे की प्यार भरी बधाई
6. इस प्यारे से गुलाब के लिए,
इतना सारा प्यार करने के लिए,
मेरी इतनी फिक्र करने के लिए
और अपने दिल की बात इतनी आसानी से कह देने के लिए शुक्रिया
Happy Rose Day
7. क्या दूं तुम्हें,
मन ही मन ये सोचू मैं,
कभी लौटा नहीं सकती उस प्यार का कर्ज मैं,
जो जीवन भी सारा दे दूं मैं..
रोज डे पर क्या दूं
8. गुलाब के साथ तुमने अपना प्यार भेजा है,
प्यार के साथ तुमने गुल ए गुलज़ार भेजा है,
क्या कहूं तुमसे मैं, जो मैं कहना चाहती थी..
वो सब तो तुमने लिख भेजा है..
Happy Rose Day Shayari
9. तुम, तुम्हारा गुलाब..
मैं मेरा दिल..
सब एक दूसरे पर हार बैठे हैं
गुलाब देने पर रिप्लाई
10. तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा है मेरा,
मेरे प्यार तुझसे, सिर्फ लफ्जों का नहीं,
तेरी रूह से रूप तक का रिश्ता है मेरा..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited