Happy New Year 2025 Wishes For Wife: प्यारी पत्नी को इन शानदार मैसेज से दें नए साल की बधाई, भेजें ये हैप्पी न्यू ईयर विशेज, कोट्स

Happy New Year 2025 Wishes For Wife: नए साल ने दस्तक दे दी है और दुनियाभर में लोगों ने दिल खोलकर नए साल का स्वागत किया। इस खास दिन पर लोग अपनों को शुभकामनाएं देते हैं और साथ में प्यार बांटते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये मैसेज, कोट्स, विशेज भेज सकते हैं।

Happy New Year 2025 Wishes For Wife

Happy New Year 2025 Wishes For Wife

Happy New Year 2025 Wishes For Wife: साल 2024 बित चुका है और 2025 की शुरुआत हो चुकी है। आज साल का पहला दिन और पहली सुूबह है। सभी लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। इस दिन को सबसे ज्यादा कपल्स एन्जॉय करते हैं। नया साल हर कपल के लिए बेहद खास होता है, वो नए साल का स्वागत इसी कामना के साथ करते हैं कि उनकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे और एक-दूसरे के लिए प्यार कभी भी कम न हो। नए साल के मौके पर कपल्स एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये मैसेज, कोट्स, विशेज, फोटोज भेज सकते हैं।

Happy New Year 2025 Wishes For Wife and Love in hindi

1. कभी हंसती है तो कभी रूलाती है ये जिन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है,

लेकिन एक इंसान जो सदा साथ निभाती है,

मेरी प्यारी वाइफ कहलाती है।

Very Happy New Year My Wife

2.बीते साल को विदा इस कदर करते हैं

जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,

नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं

हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते है।

!!नए साल की शुभकामनायें!!

3. दुआ मेरी रब से

वो मुझे खिलाये कुरकुरे,

दे इतनी शक्ति कि

झेल सकूं वाइफ के नखरे।

Naya Saal Ki Badhai Ho !

Happy New Year Wifey

4.आप जहां जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान,

सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,

आपकी हर राह हो हमेशा साफ़,

और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल...

Happy New Year 2025 My Love

5.एक मौका ऐसा अच्छा आया

जब आया मेरी लाइफ में परजीवी,

कितना सुन्दर है वो

मैं कहता उसे सबसे प्यारी बीवी।

Happy New year My Biwi

6.जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,

छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर

जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।

Wish you Wonderful New Year 2025

7.एक इंसान मिला मुझे लाइफ में

है वो बड़ी अच्छी,

2024 में उसका हर ख्वाब

हर भावना हो सच्ची।

Happy New year My Love

8.नया साल नयी खुशियाँ लायेगा

नयी उम्मीदों को जगायेगा

परायापन को करके दूर

सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा..

Happy New Year 2025

9.आंखों में प्यार का सैलाब है,

तू मेरे प्यार का नवाब है।

कैसे छोड़ दूं मैं तुम्हें,

तू मेरे जीवन का तालाब है।।

Happy New Year Dear Wife

10.तुम हैप्पी नया साल हो,

तू मेरी मैं तेरा दिल हूँ,

कोई ना बुझा सके इस दिल को,

तभी तो मैं तुम्हारे काबिल हूं।

Happy New Year My Wife

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Sakat Chauth 2025 Tilkut Prasad Recipe सकट चौथ पर बनाएं सफेद तिल के स्वादिष्ट तिलकुट जानें घर पर बनाने की आसान रेसिपी हिंदी में

Sakat Chauth 2025 Tilkut Prasad Recipe: सकट चौथ पर बनाएं सफेद तिल के स्‍वादिष्‍ट तिलकुट, जानें घर पर बनाने की आसान रेसिपी हिंदी में

Sakat Chauth 2025 Mehndi Design LIVE सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी देखें गणेश जी की मेहंदी Full Front Back Hand Mehndi Designs Photos

Sakat Chauth 2025 Mehndi Design LIVE: सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी, देखें गणेश जी की मेहंदी, Full Front, Back Hand Mehndi Designs Photos

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design Live कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद देखें सकट चौथ स्पेशल Simple Easy Rangoli Designs HD Images

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design Live: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स लाइव सकट चौथ आज सबसे पहले अपनों को भेजें ये शुभ शुभकामनाएं संदेश कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स लाइव: सकट चौथ आज, सबसे पहले अपनों को भेजें ये शुभ शुभकामनाएं संदेश, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

Happy Sakat Chauth Wishes in Sanskrit 2025 सकट चौथ पर संस्कृत में दें अपनों को शुभकामनाएं बनी रहेगी गणपति की कृपा देखें सकट चौथ विशेज इन संस्कृत

Happy Sakat Chauth Wishes in Sanskrit 2025: सकट चौथ पर संस्कृत में दें अपनों को शुभकामनाएं, बनी रहेगी गणपति की कृपा, देखें सकट चौथ विशेज इन संस्कृत

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited