Happy Men's Day 2022 Wishes Images, Quotes: 'पुरुष होना आसान नहीं है', पुरुष दिवस पर ऐसे दें दोस्तों को बधाई

Happy Men's Day (पुरुष दिवस 2022) Wishes Images, Quotes, Status, Messages: 19 नवंबर को हर साल अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने खास दोस्तों और पुरुषों को खास अंदाज में विश कर सकते हैं। इस दौरान आप कुछ खास एसएमएस और शायरियों के जरिए बधाई दे सकते हैं।

International-Men-Day

International Men's Day

Happy International Men's Day 2022 Wishes, Quotes, Messages: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन लड़कों और पुरुषों को समाज, समुदाय, राष्ट्र की योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। इसके साथ ही उनके आर्थिक योगदान को भी याद किया जाता है। इस दिन आप अपने दोस्तों को खास तरीकों से विश कर सकते हैं। गौरतलब है कि महिलाओं के सम्मान के लिए आठ मार्च को हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत साल 1992 में त्रिनिदाद और टोबैगो के विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थॉमस ओस्टर ने की थी। साल 1999 में इसी विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर डॉ. जेरोम टीलकसिंग ने अपने पिता के जन्मदिन पर 19 नवंबर को ये दिवस मनाया था। साल 2007 से 19 नवंबर को आधिकारिक तौर पर हर साल अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। साल 2022 अंतरराष्ट्रीय पुरुष की थीम 'पुरुषों और लड़कों की मदद करना' है। इसका उद्देश्य दुनिया भर में पुरुषों के स्वास्थय और कल्याण में सुधार लाना है।

International Men's Day 2022 Wishes

हर दम खुशियां हो साथ

कभी दामन न हो खाली

हम सब की तरफ से

आप सभी को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं।

जिस तरह धूप के बिना,

फूल नहीं खिल सकता,

उसी तरह प्यार के बिना,

पुरुष नहीं रह सकता,

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे।

जिन्दगी को तराशकर ऊपरवाले ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है

उस खुदा की जिंदा मूर्ति को हम पिता कहते हैं

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे।

पुरुष होना आसान नही है,

सब कुछ सहकर हर दर्द छुपाना पड़ता है,

आंसू आंखों में हो फिर भी हंसकर दिखाना पड़ता है,

परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, इसको आराम कहा आराम है।

संघर्ष ही पुरुष का दूसरा नाम है,

कमजोर पड़ना इसका काम नहीं है,

क्योंकि पुरुष होना आसान नहीं है।

Thank you for simply being you. Let us celebrate you on this International Men’s Day and every day beyond. I wish you a happy International Men’s Day 2022.

To all the men out there, without you, we are incomplete. Thank you for being a part of our lives. Let us celebrate you for all the value you add to our life. Happy International Men’s Day 2022.

A big shoutout to all the men for contributing to making society a better place to live. You deserve the best in life—happy International Men’s Day 2022.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images Quotes गीता जयंती आज दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश कोट्स और गीता से सार हिंदी में

Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited