Happy Friendship Day Wishes, Images, Quotes, Shayari: जीवन में सच्चा दोस्त होना बेहद जरूरी है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो इंसान खुद बनाता है। कहा जाता है कि अगर सच्चे दोस्तों का साथ हो तो जीवन खुशियों से भर जाता है। यही वजह है कि दोस्ती को सबसे अनमोल रिश्ता माना गया है। वैसे तो साल का हर दिन ही दोस्तों के लिए होता है लेकिन दोस्तों के लिए एक खास दिन बनाया गया है जिसे फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2024) के रूप में हर साल सेलिब्रेट किया जाता है। भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। जबकि अन्य देशों में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेड किया जाता है। इस साल 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपनों को बधाई देने के लिए आप ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें फ्रेंडशिप डे विशेज, कोट्स, मैसेज, शायरी, फोटोज।
Friendship Day 2024 Wishes Images
1. ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती
यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है !
Happy Friendship Day !
2. भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
Happy Friendship Day Dear !
3. दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना !
Happy Friendship Day !
4. यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
Happy Friendship Day !
5. जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में !
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
6. दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !
Happy Friendship Day !
7. बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
8. सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा !
Happy Friendship Day !
9. पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,
हम भूल जाए इस बात में दम नहीं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।