दिवाली 2025 की अग्रिम शुभकामनाएं
Happy Diwali 2025 in Advance Wishes, Quotes, Shayari, Messages in Hindi: दीपावली का त्योहार दस्तक दे चुका है। इस साल 20 अक्टूबर को रोशनी और भक्ति का यह त्योहार मनाया जाएगा। लोगों को दिवाली का इंतजार पूरे साल रहता है। यह त्योहार मौका देता है जब लोग अपने परिवार के साथ मिलजुलकर खुशियां मनाते हैं। दीपावली को लेकर लोगों में उमंग और उत्साह साफ देखने के मिलता है। घर को रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। बहुत से लोग अभी से एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अगर आप भी किसी अपने को दिवाली से पहले दिवाली की बधाई देना चाहते हैं तो यहां देखें दीपावली की अग्रिम शुभकामना संदेश, कोट्सस शायरी और तस्वीरें हिंदी में:
1. हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।
हैप्पी दिवाली इन एडवांस।
2. आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं!
3. सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
दीपावली पर्व की आपको अग्रिम शुभकामनाएं !
4. रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।
दीपावली की एडवांस में शुभकामनाएं!
5. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली इन एडवांस!
6. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
हैप्पी हो आपका दिवाली का त्योहार।
7. सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो।
दिवाली की हार्दिक बधाई एडवांस में
8. दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं।
9. मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दिवाली एडवांस में
10. हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली इन एडवांस
दीपावली के अग्रिम शुभकामना संदेश आपके अपनों को यह एहसास कराने में सफल होंगे कि वह आपके लिए कितने खास हैं। उम्मीद करते हैं कि दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं आपके अपनों के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।