Chocolate Day Love Shayari: चॉकलेट के साथ पार्टनर को भेजें प्यार भरे ये संदेश, रिश्ते में आई कड़वाहट होगी खत्म
Chocolate Day 2024 Shayari: आज वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है और इस दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में इस दिन पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भेजें ये शायरी, कोट्स, मैसेज, विशेज।
Happy Chocolate Day Shayari
Chocolate Day 2024 Love Shayari: रोज डे के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। कल दुनियाभर में धूम धाम के साथ प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा था। प्रपोज डे के अगले दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ चॉकलेट शेयर कर सारे गिले शिकवे मिटाते हैं। चॉकलेट रिश्तों में मिठास लाने का काम करती है। ऐसे में अगर आपकी आपके पार्टनर से किसी बात को लेकर अनबन हो गई है और आप रिश्ते में आई कड़वाहट को खत्म करना चाहते हैं तो चॉकलेट डे आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर रिश्ते में पहले जैसी मिठास ला सकते हैं। वहीं जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं उनके लिए ये कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में वो अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए चॉकलेट डे पर शायरी, कोट्स, मैसेज, फोटोज, वीडियोज, GIF, ग्रीटिंग कार्ड्स भेज सकते हैं। यहां देखें चॉकलेट डे विशेज, कोट्स, मैसेज, शायरी, फोटोज, वॉलपेपर, HD Photos।
Happy Chocolate Day 2024 Shayari , Wishes , Stickers download
संबंधित खबरें
1. हर बार दिल को मीठा कर जाता है,
प्यार आपका चॉकलेट की तरह.
हैप्पी चॉकलेट डे
2. किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है.
हैप्पी चॉकलेट डे!
3. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Happy Chocolate Day 2024
4. आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ...
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने गले से लगाओ
हैप्पी चॉकलेट डे
5. मैं डेरी हूँ तू मिल्क है प्रिये,
मैं किट हूँ तू कैट है प्रिये,
मैं फाइव हूँ तू स्टार है,
वैसे ही मैं स्वीट तो तू मेरी स्वीटहार्ट प्रिये….
“हैप्पी चॉकलेट डे”
6. सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर
मैं करती हूं प्यार का इजहार!
Happy Chocolate Day Dear!
7.Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो!
Happy Chocolate Day My love!
8.Dairy Milk ने Perk से कहा
हम दुनिया में सबसे स्वीट है
लेकिन Perk ने कहा
तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है
वो हमसे भी ज्यादा Sweet है!
हैप्पी चॉकलेट डे !
9.मीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए!
Happy Chocolate Day My love!
10. मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठा अपनी यारी
हैप्पी चॉकलेट डे!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited