Happy Birthday Bhabhi Wishes: लक्ष्मी की मूरत, ममता की सूरत.. अपनी प्यारी भाभी को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए जन्मदिन की बधाई, भेजें ये संदेश, कोट्स, Images

Happy Birthday Bhabhi Wishes: देवर-भाभी या ननद-भाभी के रिश्ता बड़ा अनूठा होता है। इसमें प्यार है, सम्मान है, ममता है। भाभी को मां के बाद मां जैसा ही सम्मान दिया जाता है। ऐसे में अगर भाभी का जन्मदिन हो और देवर या ननद शुभकामनायें ना दे तो भाभी का बुरा लगाना बनता है। इस पोस्ट में आपको भाभी जी को जन्मदिन की शुभकामना से सम्बंधित कई मेसेज मिल जायेंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।

Birthday Wishes For Bhabhi In Hindi

Birthday Wishes For Bhabhi In Hindi

Happy Birthday Bhabhi Hindi Wishes: भारत देश में रिश्तों की काफी मान्यता है। यहां एक उम्र के बाद अपने माता-पिता या रिश्तेदारों से मिलने के लिए अपॉइनमेंट नहीं लेना पड़ता। हर त्योहार और शादी फंक्शन में सभी एक साथ मिलजुल कर हंसी-खुशी रहते हैं। यहां हर रिश्ते को काफी महत्त्व दिया जाता है। इन्हीं में से एक रिश्ता है भाभी का रिश्ता। हमारे यहां भाभी को मां का दर्जा दिया जाता है। देवर के लिए भाभी जहां मां समान होती है तो वहीं ननद के लिए भाभी किसी बहन या सहेली से कम नहीं होती। ऐसे में बात जब इसी मां, बहन और सहेली यानि भाभी के जन्मदिन की आती है तो भला उन्हें कैसे विश न किया जाये। इसलिए हम आपके लिए यहां 20 से भी ज्यादा Birthday wishes For Bhabhi के कोट्स और स्टेटस लेकर आये हैं।

20+ Birthday Wishes For Bhabhi In Hindi, Birthday Quotes, Messages, HD Images To Download

1) लक्ष्मी की मूरत, ममता की सूरत,

लाखो में एक हमार भौजी।

Happy Birthday Pyari Bhabhi

2) करते है हम सब आपसे बहुत ज्यादा प्यार

भाभी आपको जन्मदिन की शुभकामनायें बारम्बार

Happy Birthday Bhabhi Ji

3) अगर आपको लगता है कि मैं बस आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आया हूं और चला जाऊंगा, तो आप गलत सोच रहे हैं। मैं यहां जन्मदिन की पार्टी और रिटर्न गिफ्ट भी मांग रहा हूं। भाभी आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Happy Birthday Bhabhi Maa

4) हम सब ख्याल रखने वाली

मेरी भाभी माँ को हैप्पी बर्थडे

Happy Birthday

5) आप बहुत खुश होगी, ऐसी आशा करती हूँ मैं भाभी

दूर आ गई हूँ आपसे, पर मिलने की खूब होती है बेताबी

Happy Birthday Bhabhi

6) भगवान करे आपका बर्थडे पहले वाले सभी बर्थडे से भी अच्छा हो, और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों। भाभी आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Happy Birthday Bhabhi

7) आयी सुबह वो रोशनी लेके,

जैसे नये जोश की नयी किरन चमके

विश्वास की लौ सदा जलाके रखना

देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना।

Happy Birthday Bhabhi

8) मुस्कान आपकी कोई चुरा ना पाए, कोई ग़म आपको कभी रुला ना पाये

खुशियों के फूल खिले जीवन में ऐसे, कि कोई आंधी-तूफ़ान भी उन्हें हिला ना पाये

Happy Birthday Bhabhi Ji

9) इश्क़ से भरी लाइफ मिले आपको, खुशियों से भरे पल मिले आपको

कभी किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े, ऐसा प्यार भरा कल मिले आपको

Happy Birthday Bhabhi Maa

10) आपको देखकर भैया के चेहरे पर खुशी झलकती है, मुस्कुराहट हमेशा आपके चेहरे पर खिलती है

किस्मत वालों को आप जैसी भाभी मिलती है

Wishing Wonderful Birthday My Dar Bhabhi

11) सफलताओं से भरी हो जिंदगी, छूओ ऊंचाइयों को हर पल

खुशियां मिले इतनी कि, बहुत खुशनुमा हो आपका कल

Happy Birthday to My Bhabhi

12) जीवन में हमेशा मुस्कराते रहो, फूलों की तरह खिल खिलाते रहो

दुआ मेरी भगवान से कि, आप यूँ ही हज़ारों जन्मदिन मनाते रहो

Happy Birthday My Bhabhi

13) भाभी मैं दुआ करता हूँ कि आप ऐसे ही मुस्कुराते रहो

अपने देवर का ऐसे ही ध्यान रखते रहो, और अपने बर्थडे पर पार्टी देते रहो

Happy Birthday Bhabhi Ji

14) हंसती खिलती रहे जिंदगी, फूल खिलते रहे खुशियों के जीवन में

रिश्ते अच्छे रहे आपके सबसे, खूब प्यार मिले जीवन के आंगन में

Happy Birthday My Sweet Bhabhi

15) भगवान करे आपका बर्थडे पहले वाले सभी बर्थडे से भी अच्छा हो

और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों

भाभी आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं

Happy Birthday bhabhi

16) बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहें

आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Happy Birthday bhabhi

17) आप वोह गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते,

अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,

ख़ुशी आपकी मेरे लिए है अनमोल,

जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते।

Happy Birthday Bhabhi

18) दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।

Happy Birthday Bhabhi

19) मेरी सबसे प्यारी, चुलबुली और नटखट भाभी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Happy Birthday Bhabhi

20) जीवन का समुंदर रहे सदा खुशियों से समागम,

जिंदगी में ना आये कभी कोई ग़म,

जन्मदिन की लख-लख बधाइयां हो

You’re great मेरे भैया की सनम

Happy Birthday Bhabhi

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited