Gardening Tips For Summer: चुभती जलती गर्मी में ऐसे रखें अपने पौधों का ख्याल, खिली-खिली रहेगी एक एक पत्ती

Gardening Tips For Summer: चिलचिलाती गर्मी के मौसम में पेड़-पौधों का बहुत ही बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस गर्मी अपने पौधों को खास केयर देना चाहते हैं। तो ये वाली टिप्स फॉलों करना बेस्ट हो सकता है। देखें सस्ते में गर्मी से प्लांट्स को कैसे बचाएं।

गर्मी में पौधों का ध्यान कैसे रखें

गर्मी में पौधों का ध्यान कैसे रखें

Gardening Tips For Summer: जून के इस महीने में भीषण गर्मी पड़ रही है, और इस चिलचिलाती गर्मी में जितना बुरा हाल आपका हो रहा है। आपके घर में लगे पौधों की हालत भी वैसी ही है, तो ऐसे मौसम में उनकी देखभाल करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। नहीं तो कुछ दिन में ही आपके सारे प्लांट्स जलकर खत्म हो जाएंगे। ऐसे में यहां देखें सस्ते में प्लांट्स को गर्मी से बचाने के लिए क्या ट्रिक्स और टिप्स काम की हो सकती है।

How To Take Care Of Your Plants in Summer

मल्चिंग का करें यूज

गर्मियों में पौधों की देखभाल करने के लिए आप मल्चिंग का यूज कर सकते हैं। इसका मतलब होता है, गमले की मिट्टी को किसी चीज से ढक देना है। ऐसा आप पत्ती या घास के साथ साथ किसी प्लास्टिक, कागज का गत्ता या कंकड़ के साथ भी कर सकते हैं। इससे आपके प्लांट की मिट्टी धूप, गर्म हवा तो बारिश से बचेगी। इससे प्लांट्स में नमी भी बनी रहेगी तो मिट्टी का तापमान बना रहेगा।

अगर आप पत्तियां यूज करेंगे तो इससे आपके प्लांट्स को कई तरह के पोषण मिलेंगे। मिट्टी के ऊपर करीब 2-4 इंच की मोती परत सूखी पत्तियों की बिछा सकते हैं। इससे धीरे धीरे ये दोनों जैविक चीजें पोषण देती हैं।

ये ट्रिक्स भी है काम की..

इसी के साथ साथ अगर आपके पेड़-पौधों की कटाई छंटाई की है, तो बची हुई लड़की या छाल का उपयोग भी किया जा सकता है। मल्चिंग के लिए केले के छिलके तो इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती का पाउडर भी काम का हो सकता है।

हालांकि इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि, मल्च करते वक्त आपको सीधे पौधे के तने से नहीं सटाना है। बल्कि सड़न और कीड़ों से बचाव के लिए 1-2 इंच की जगह छोड़ दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited