Unhealthy Ingredients: आपकी बॉडी में धीमे जहर की तरह काम करते हैं ये किचन इनग्रेडिएंट्स

Unhealthy Ingredients: हम डेली लाइफ में कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों का बिना सोचे-समझे इतनी तेजी से इस्तेमाल करते हैं, जो हमारे स्वाथ्य के लिए काफी नुकसानदायक हैं. जी हां किचन में मौजूद कुछ चीजें हमारे शरीर के लिए स्लो पॉइजन की तरह काम करती हैं और इनके बिना किचन का काम भी नहीं चल सकता है।

Health Tips

सेहत के लिए स्लो पॉइजन का काम करती हैं किचन में मौजूद ये चीजें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • किचन में मौजूद कुछ चीजें हमें बीमार बना सकती हैं
  • इन चीजों का ज्यादा सेवन हो सकता है सेहत के लिए घातक
  • आप जिसे हेल्दी समझकर खा रहे हैं वो कई रोगों का कारण बन सकता है

Unhealthy Ingredients:ज्यादातर लोग घर में बनाए गए भोजन को सबसे ज्यादा फायदेमंद मानते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि घर में बना खाना भी सेहत के लिए अनहेल्थी हो सकता है। किचन में मौजूद कुछ चीजें हमारे शरीर को धीरे-धीरे बीमार करने का काम करती हैं, जिनका इस्तेमाल हम अपनी रोजमर्रा की लाइफ में धड़ल्ले से करते हैं। हम अपने डेली लाइफ में कई ऐसी चीजों को इग्नोर कर देते हैं, जिनका इस्तेमाल हम खाना पकाते समय करते हैं और यहां तक नहीं सोचते कि यह हमारे हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं भी या नहीं।

सेहत के लिए हानिकारक किचन इनग्रेडिएंट्स के बारे में जानें-

चीनी-

इस इनग्रेडिएंट के बिना चाय, कॉफी और कोई भी स्वीट डिश हमेशा अधूरी है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर इसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाए तो ये हमारे बॉडी में इंसुलिन को इंबैलेंस कर सकता है। इसकी वजह से डायबिटीज की संभावना बढ़ सकती है। चीनी का एक्सेस इंटेक करने से सूजन, मोटापा, हृदय संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।

मैदा-

मैदा हमारे शरीर के लिए धीमे जहर की तरह काम करता है, जिसकी बनी हर डिश कुरकुरी और टेस्टी होती है लेकिन ये हमारे शरीर की पाचन संबंधी समस्याएं जैसे अपच, सूजन और कब्ज का कारण भी बन सकता है। जो लोग आवश्यकता से अधिक मैदे का सेवन करते हैं उनको कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

नमक-

नमक के बिना हम खाने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसके बिना कोई भी खाना काफी फीका-फीका सा लगता है। यह किचन का सबसे कंपल्सरी इनग्रेडिएंट्स में से एक है, जिसको यदि अधिक मात्रा में इनटेक किया जाए तो यह स्लो पॉइजन की तरह काम करता है, क्योंकि इसमें सोडियम मौजूद होता है, जो ब्लड प्रेशर के लेवल को प्रभावित कर सकता है और ऐसे में स्ट्रोक और ह्रदय रोग का खतरा और अधिक बढ़ सकता है।

IRCTC के इस खास एयर टूर पैकेज में GIRLFRIEND संग घूमें गोवा, जानें- किराया समेत सभी जरूरी जानकारी

व्हाइट ब्रेड-

आजकल लोग ब्रेड जैसे खाने की चीजों को को अपनी डाइट में शामिल करना पसंद करते हैं, लेकिन जो लोग व्हाइट ब्रेड का अधिक इस्तेमाल करते हैं उन्हें इनडाइजेशन और कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो सकती है। क्योंकि व्हाइट ब्रेड मैदे से बनी होती है, जिसमें विटामिंस, मिनरल्स और फाइबर जैसे पोषक तत्वों की काफी कमी होती है और जो लोग इनको ज्यादा उपयोग में लाते हैं उनमें मोटापा और पेट संबंधी समस्याएं भी देखी जाती हैं।

इसके अलावा जो लोग जरूरत से ज्यादा ऑयल का प्रयोग करते हैं। उन्हें स्तन कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापा, जोड़ों में दर्द, स्ट्रोक, दिल का दौरा जैसी कई गंभीर बीमारियों का जोखिम पड़ सकता है।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

सादे चेहरे को भी फ‍िल्‍मी स्‍टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्‍वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

Pati-Patni Jokes in Hindi पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स

Pati-Patni Jokes in Hindi: पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited