Merry Christmas Wishes Shayari: क्रिसमस को बनाएं यादगार, खास अंदाज में कहें Merry Christmas, यहां देखें 20+ क्रिसमस शायरी हिंदी में
Christmas 2024 Wishes Shayari (क्रिसमस शायरी हिंदी में): हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस(Merry Christmas Wishes) का त्यौहार मनाया जाता है। क्रिसमस को बड़ा दिन (Happy Christmas Wishes) भी कहा जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं और साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं।
Christmas Wishes Shayari in Hindi
Christmas 2024 Wishes Shayari in Hindi: क्रिसमस का त्यौहार ईसाई धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। उनके धर्म में मान्यता है कि इसी दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था। क्रिसमस भले ईसाई धर्म का त्योहार हो लेकिन पूरी दुनिया में इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया जाता है। लोग एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं। इस खास दिन पर खूब तोहफे भी बांटे जाते हैं। लोग कई तरह से अपनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं। कोई ग्रीटिंग्स भेजता है तो कोई ईसा मसीह के कोट्स तो कोई मैसेजेस के जरिए विश करता है। इस बार क्रिसमस को आप अगर कुछ खास बनाना चाहते हैं तो आप अपनों तो क्रिसमस की शायरी के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां देखें क्रिसमस शायरी हिंदी में:
दोस्तों से हर लमहा क्रिसमस है
दोस्ती की यह दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
Merry Christmas 2024
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
Merry Christmas
लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसंबर लाया क्रिसमस की बहार
मुबारक हो क्रिसमस तुमको मेरे यार
Merry Christmas 2024
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
कि क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
सेंटाक्लाज से हर दिन मिलवाएं
जिससे कि सभी रोजाना नए-नए तोहफे पाएं
Merry Christmas 2024
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
क्रिसमस में हम सब करें WEL-COME
इस बार क्रिसमस खूब खुशियाँ लाये,
भेदभाव सब के मिटाये और अपनों को अपनों से मिलाये,
बुराई का नाश हो जाये प्रभु यीशु सब के दिलो में बस जाये।
Happy Christmas 2024
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
हैप्पी क्रिसमस 2024
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना
धडक़नों की हर आवाज तेरी है
(Merry Christmas 2024)
खुदा से क्या मांगूं तेरे वास्ते
सदा खुशियां हों तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाता है जिस तरह!
Merry Christmas!
क्रिसमस की खुशी
गिफ्ट का आनंद
तोहफा रंग-बिरंगा
निकलिए दोस्तों संग
बनाकर मन चंगा
कंजूसी छोड़ बांटो प्यार
बस यही जिंदगी है यार
(मैरी क्रिसमस 2024)
क्रिसमस आए बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं चाहने वाला
मैरी क्रिसमस 2024
ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं
Merry Christmas 2024
क्रिसमस का उमंग-उत्साह, जीवन को सराबोर रखे
यह दिल में सुकूं, होठों पर खुश्यिों की इल्तिजा रखे
लोग आपसे से मुंह ना फेरें, गम और गुस्सा छूटे पीछे
दुआ है रब से वो आपका ऐसा दिलकश रवैया रखे
(Merry Christmas 2024)
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जायेगा।
हैप्पी क्रिसमस 2024
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा कुछ देकर जाएगा
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहनाइ
इसी से सादगी का पाठ आएगा
(मैरी क्रिसमस 2024)
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन-प्यार का
खुशियों का त्यौहार क्रिसमस आया है
(Merry Christmas 2024)
इस क्रिसमस जीवन खुशियों भरा हो
बिल्कुल क्रिसमस ट्री की तरह हो
भविष्य आपका हमेशा रहे खुशहाल
तारों की तरह चमकता आपका रास्ता हो
Merry Christmas 2024
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा कुछ तुम्हें देकर जाएगा
भून ना जाना उसे शुक्रिया कहना
यही सादगी यीशु सा सिखाएगा
Merry Christmas 2024
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम।
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं
(Merry Christmas 2024)
रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
संता क्लॉज से हर दिन मिलवाए
हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
(Merry Christmas 2024)
अगर आपको क्रिसमस की ये शायरियां पसंद आई तो आप इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर सकते हैं। आप किसी अपने के मोबाइल पर भी इन शायरियों को भेज सकते हैं। आप चाहें तो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इसमें से अपनी पसंदीदा क्रिसमस शायरी लगा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Republic Day 2025 Wishes Images, Hindi Quotes LIVE: सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा... 76वें गणतंत्र दिवस पर अपनों को दें खास अंदाज में बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और Photos
Ae mere watan ke logo: सिगरेट के पैकेट और उधार की पेन से बना वो गीत बन गया देशप्रेम का नारा, रो पड़े थे प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू
Republic Day Simple Rangoli Design: इस गणतंत्र दिवस पर पेंसिल और चूड़ियों से बनाएं ये सिंपल रंगोली डिजाइन, देशभक्ति से भर जाएगा मन, देखें 26 January Rangoli Designs
DeshBhakti Quotes In Hindi: कमी नहीं है मेरे मुल्क पर मर मिटने वालों की... देशभक्ति से भरे ये 10 कोट्स रगों में भर देते हैं जोश
Republic Day Slogans: 26 जनवरी के मौके पर शेयर करें गणतंत्र दिवस के नारे, देखें रिपब्लिक डे स्लोगन्स हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited