Bhagat Singh Jayanti 2023 Wishes Images: सरफरोशी की तमन्ना..इन देशभक्ति विशेज, कोट्स, इमेजेस को भेज शहीद ए आजम भगत सिंह को करें नमन

Bhagat Singh Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes, Shayari, Status, Messages, Photos: देश के महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह की आज यानी 27 सितंबर को देशभर में 115वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है। इस खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज और सरदार भगत सिंह के देशभक्ति कोट्स लेकर आए हैं।

Bhagat Singh Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes, Shayari, Status, Messages, Photos

Bhagat Singh Jayanti 2023 Wishes Images: देशभक्ति विशेज कोट्स के जरिए शहीद ए आजम भगत सिंह को करें नमन

Bhagat Singh Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes, Shayari, Status, Messages, Photos: अगर मैं गुलाम भारत में शादी करुंगा तो मेरी दुल्हन सिर्फ मौत होगी....महज 23 वर्ष की आयु में मौत की मांग में सिंदूर भरने वाले सरदार भगत सिंह के इस डायलॉग से आप सब वाकिफ (Bhagat Singh Jayanti 2023) होंगे। भगत सिंह ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व भारत माता के नाम कर (Bhagat Singh Jayanti Wishes In Hindi) दिया था। आज पूरे देश में सरदार भगत सिंह की 115वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है। शहीद ए आजम भगत सिंह ने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने के लिए स्वतंत्रता की लड़ाई में अहम भूमिका निभाया।

भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 को ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के लालयपुर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। उन्होंने महज 23 साल की उम्र में देश को आजादी दिलाने के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। आज पूरा देश सरदार भगत सिंह की जन्म जयंती मना रहा है। ऐसे में यहां हम आपके लिए देशभक्ति विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेसे और फोटोज लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों, करीबियों व परिवारजनों संग साझा कर आप सरदार भगत सिंह की जन्म जयंती की बधाई दे सकते हैं।

Bhagat Singh Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes, Shayari, Status, Messages

राख का हर एक कण, मेरी गर्मी से गतिमान है,

मैं एक ऐसा पागल हूं, जो जेल में भी आजाद है।

Bhagat Singh Jayantiराख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है,

मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आजाद हैं।

Bhagat Singh Jayanti Wishes In Hindiमेरी महफ़िल है मेरा सेहरा,

मेरा कफ़न है वतन मेरा,

एक जिंदगी नहीं,

हर जनम वार दू हिंदुस्तान पर।

-भगत सिंह

Bhagat Singh Jayanti Quotes In Hindiइतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,

ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना।

सरदार भगत सिंह के जन्म जयंती की आप सभी को शुभकामनाएं

Sardar Bhagat Singh Jayanti Wishesमुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,

जब तक जिंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,

और जब मरूं तो तिरंगा ही कफन चाहिए।

सरदार भगत सिंह के जन्म जयंती की आप सभी को शुभकामनाएं

Happy Birthday Legend Bhagat Singhलिख रहा हूं मै अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा।

Happy Birthday Bhagat Singh Quotesइस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से,

अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ,

तो इंक़लाब लिख जाता हूँ।

Sardar Bhagat Singh Jayanti Quotes In Hindiसीने पर जो ज़ख्म है,

सब फूलों के गुच्छे हैं,

हमें पागल ही रहने दो,

हम पागल ही अच्छे हैं।

जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है,

दूसरों के कन्धों पर तो जनाजे उठाये जाते है।

दिल से निकलेगी नहीं मरकर भी वतन की उल्फत,

मेरी मिट्ठी से भी खूशबू-ए-वतन तेरी आएगी।

मेरा एक ही धर्म है,

और वो है देश की सेवा करना।

आन देश की शान देश की,

देश की हम संतान हैं।

तीन रंगों से रंगा तिरंगा,

अपनी ये पहचान हैं।

सरदार भगत सिंह के जन्म जयंती की आप सभी को शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    Rangoli Design Simple 2024 खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

    Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

    सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

    सादे चेहरे को भी फ‍िल्‍मी स्‍टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्‍वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

    Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

    Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

    सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

    सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

    Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

    Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited