Ganesh Chaturthi saree designs: बप्पा के दरबार में इन रंगों की साड़ियां पहन बिखेरें जलवे, लगेंगी दीपिका-कियारा सी हसीन
Ganesh chaturthi dress code (गणेश चतुर्थी के लिए साड़ियां): बप्पा को घर लाने का मनोरम त्योहार बस आने वाला है, गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा पाठ के साथ साज श्रृंगार का भी खूब महत्व होता है। बप्पा के पसंदीदा रंग के कपड़े पहन आप भी शानदार छवि बना सकते हैं, देखें चतुर्थी स्पेशल लाल से लेकर हरे, पीले रंगों की साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन्स।
Banarasi silk sequin nauvari saree for ganesh chaturthi colors latest green red yellow saree blouse designs
Ganesh Chaturthi colors latest saree blouse designs: गणेश चतुर्थी का त्योहार इस वर्ष 19 सितंबर से शुरु होने जा रहा है, गणपति बप्पा के स्वागत में बेशक ही सारे भक्त झूम रहे हैं। गणेश जी का पूजन करने से एवं उनकी पसंद का भोग, प्रसाद लगाने श्रृंगार करने से भक्तों पर सदेव के लिए उनका आशीर्वाद बना रहता है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर गजानन के पसंदीदा रंग वाले कपड़े पहनना भी बहुत शुभ होता है। यहां देखें गणेश चतुर्थी के स्पेशल रंग कौन से हैं, और चतुर्थी के अवसर पर कौन सी साड़ी और ब्लाउज की डिजाइन्स एकदम जबरदस्त लुक देंगी।
गणेश चतुर्थी पर कौन से रंग पहने, Ganesh Chaturthi Colors
गणेश चतुर्थी के मनोरम अवसर पर गणपति बप्पा की पसंद का खाना खाने से लेकर उनकी पसंद के रंग वाले कपड़े पहनने का भी बहुत महत्व होता है। अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी पर गजानन को खुश करना चाहते हैं, तो उनकी पसंद के रंग जैसे हरा, पीला, लाल, नारंगी पहन सकते हैं। अवश्य ही जब आप बप्पा के दरबार में इन रंगों को पहनकर जाएंगे, उनका आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा।
गणेश चतुर्थी के लिए साड़ियां, Saree designs for ganesh Chaturthi
पीली साड़ियां
गणेश चतुर्थी पर बप्पा का फेवरेट पीला रंग आपके ऊपर बेशक ही बहुत खिलेगा। लेटेस्ट साड़ियां तलाश रही हैं, तो चतुर्थी पर आप जान्हवी कपूर जैसी साटन या फिर शिफॉन चिकनकारी की साड़ियां पहन गजब जलवे बिखेर सकती हैं। आप अलग अलग स्टाइल में साड़ियों को ड्रेप कर सकती हैं।
लाल साड़ियां
गणेश चतुर्थी पर लाल रंग के कपड़े पहनना भी बहुत शुभ माना गया है। नए डिजाइन वाली सीक्वेंस की और गोटा पत्ती वर्क की साड़ियां त्योहार के मौके पर खूब खिलेंगी। कट स्लीव्स के बजाय फूल स्लीव्स वाले ब्लाउज भी बेहतरीन लुक देंगे।
नारंगी साड़ियां
दीपिका पादुकोण की नारंगी सीक्वेंस और मिरर वर्क की साड़ी से लेकर कैटरीना की जरी वाली साड़ी तक ये मॉडर्न लुक वाली साड़ियां गणेश चतुर्थी पर बेहद प्यारा लुक दे सकती हैं। नउवारी स्टाइल में भी इस साड़ी को पहना जा सकता है। वहीं नथ और मांग टीका के साथ स्टाइल करेंगे, तो लुक और गजब लगेगा।
हरी साड़ी
साटन की साड़ी को नोरा फतेही ने रॉयल नउवारी स्टाइल में ड्रेप किया है। गणेश चतुर्थी पर आप भी ऐसी किसी सिंपल सी साड़ी को सीक्वेंस के ब्लाउज के साथ पहनकर कातिल लुक क्रिएट कर सकती हैं। नथ और चोकर तो इस लुक के साथ और कमाल का लग रहा है।
नए डिजाइन की साड़ियां
रफल और क्रश्ड मल्टीकलर पैटर्न की ये नई तरह की साड़ियां भी गणेश चतुर्थी पर कमाल लगेंगी। आप इन साड़ियों को टर्टल या बोट नेक ब्लाउज के साथ अवश्य ही स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप कर सकती हैं।
बनारसी पोल्का डॉट साड़ियां
तीज त्योहार के मौकों पर लाल रंग की साड़ियां पहनना तो बनता ही है। ऐसे में आप गणेश चतुर्थी के लिए अपनी कोई लाल रंग की बनारसी या फिर पोल्का डॉट की साड़ी अभी से निकालकर उसे तैयार कर सकती हैं। बनारसी साड़ियों को आप गोल्डन तो पोल्का डॉट साड़ियों को कंट्रास्ट के ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited