Rise & Shine in Arunachal Pradesh: ब्यूटी और प्रकृति का मिलन.. राज्य सरकार ने मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलाया हाथ, प्रदेश के टूरिज्म को मिलेगी नई पहचान
Rise & Shine in Arunachal Pradesh Tourism (अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म): अरुणाचल प्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन और प्रदेश सरकार ने खास Rise and Shine कैलेंडर लॉन्च किया है। जिसमें मिस इंडिया का खिताब जीत चुकीं सुंदरियों के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा रूप देखने को मिलेगा।

Arunachal Pradesh Tourism Calendar Launch
Rise & Shine in Arunachal Pradesh Tourism (अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म): अरुणाचल प्रदेश सरकार और द टाइम्स ग्रूप के बीच हाल ही में बहुत अनोखी पार्टनरशिप हुई है। जिसमें प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज राज्य के खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को प्रमोट किया जाएगा। जिस राज्य में देश की पहली सुबह जगमगाती है वैसे राज्य अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में 1 फरवरी शनिवार को हुए कार्यक्रम में खास कैलेंडर लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, वाईएसएम, उपाध्यक्ष कार्डो न्यिग्योर, पर्यटन मंत्री पासंग दोरजी सोना शामिल थे। इसी के साथ साथ शाम के सम्मानित अतिथियों की लिस्ट में नेहा धूपिया का नाम भी शामिल था।
साल 2025 के इस कैलेंडर का नाम Rise & Shine in Arunachal Pradesh रखा गया है। जिसके माध्यम से अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता तो सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दिया जाएगा। इसी के साथ साथ ये इस बात को भी दर्शाता है कि कैसे भारत का ये हिस्सा किसी खजाने से कम नहीं है और यहां जिंदगी में एक बार हर किसी को विजिट करना ही चाहिए।
इस खास कैलेंडर में फेमिना मिस इंडिया के अलग अलग खिताब जीत चुकीं बालाओं का भी बड़ा योगदान रहा है। अरुणाचल प्रदेश के टूरिज्म को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए बीती शाम सब एक मंच पर उतरीं और कला व सुंदरता का ऐसा अनूठा रूप पेश किया जैसा आपने कभी कहीं नहीं देखा होगा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नंदिनी गुप्ता, निकिता पोरवाल, आयुषी ढोलकिया, तदु लूनिया और नेहा धूपिया ने मिलकर अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध परंपराओं का प्रतिनिधित्व खूबसूरत सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से किया था।
कैलेंडर लॉन्च में सभी मेहमानों को संबोधित करते हुए, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, वाईएसएम ने कहा, “मैं राइज एंड शाइन कैलेंडर 2025 के इस लॉन्चिंग में सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। विश्वास है कि यह पर्यटन और यात्रा पहल अरुणाचल प्रदेश की वास्तविक सांस्कृतिक विविधता को प्रतिबिंबित करने और राज्य की पर्यटन क्षमता का दोहन करने में काफी मदद करेगी।
उन्होंने यह भी कहा, “मैं हमारे माननीय मंत्री श्री पी.डी. सोना समेत राज्य पर्यटन विभाग, मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन और टाइम्स ग्रुप की सराहना करता हूं कि वे इस संयुक्त उद्यम के लिए एक जुट होकर काम कर रहे हैं। टाइम्स ग्रुप और मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन के साथ इस सहयोग के माध्यम से, हम गर्व से अपने राज्य की खूबसूरती को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने जा रहे हैं। यह कैलेंडर अरुणाचल प्रदेश के प्राकृतिक वैभव और इन महिलाओं की जीत का जश्न मनाता है। यह हमारे लोगों की गर्मजोशी, हमारी परंपराओं की समृद्धि और हमारे परिदृश्यों के जादू का अनुभव करने का निमंत्रण है। हम अरुणाचल प्रदेश का भ्रमण करने के लिए यात्रियों का स्वागत करते हैं, जहां हर यात्रा एक खूबसूरत याद बनने का इंतजार कर रही है।''
अरुणाचल प्रदेश के 2025 कैलेंडर में फेमिना मिस इंडिया विजेताओं की शानदार कास्ट शामिल है, जिनके नाम हैं नंदिनी गुप्ता (फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023), श्रेया पूंजा (फेमिना मिस इंडिया फर्स्ट रनर-अप), स्ट्रेला लुवांग (फेमिना मिस इंडिया सेकेंड रनर-अप), निकिता पोरवाल ( फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024), रेखा पांडे (फेमिना मिस इंडिया फर्स्ट रनर-अप), आयुषी ढोलकिया (फेमिना मिस इंडिया) द्वितीय उपविजेता), और तदु लुनिया (फेमिना मिस इंडिया अरुणाचल प्रदेश 2024)।
इस कैलेंडर का हर महीना इन विजेताओं के ग्रेस और चार्म के साथ साथ अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरती का अनोखा मिलन प्रदर्शित करेगी। हसीन वादियों, दिलकश घाटियों से लेकर शांत नदियों तक इस कैलेंडर के हर पन्ने को देख आप अपना दिल यहां खो बैठेंगे। राइज एंड शाइन नाम के इस कैलेंडर में राइज यानि की उदय अरुणाचल प्रदेश की सुबह का प्रतीक है तो शाइन यानि चमक फेमिना मिस इंडिया की इन विजेताओं की उपलब्धियों को दर्शाती है। और साथ में राइज एंड शाइन इस राज्य की सुदंरता, समृद्ध संस्कृति और भारत का नाम दुनिया में उज्जवल करने वाले भविष्य के इन चेहरों का जश्न मनाता है।
इस कैलेंडर में आप केवल राज्य की खूबसूरती ही नहीं देखेंगे बल्कि तस्वीर के पीछे की कहानी, हेरिटेज, संस्कृति का भी अविश्वसनीय रूप देखेंगे। ये कैलेंडर और इससे जुड़ी खास जानकारी आपको फेमिना मिस इंडिया, वर्ल्डवाइड मीडिया ग्रूप नेटवर्क और अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म के कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल जाएगी। आप अरुणाचल प्रदेश 2025 का राइज एंड शाइन कैलेंडर यहां से डाउनलोड कर सकते हैं - missindia.com, ये अरुणाचल प्रदेश की वेबसाइट www.arunachaltourism.com पर भी उपलब्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited