घर में जरूर लगाएं ये 4 औषधीय पौधें, छोटी-मोटी बीमारियों का हो जाएगा इलाज

Medicinal Plants For House: हमारे आसपास ऐसे कई पौधे हैं, जिन्हें घर पर लगाया जाए तो छोटे-मोटे सीजनल फ्लू या खांसी-जुकाम की दिक्कतों को घर में ही दूर किया जा सकता है।

medicinal plants for home

medicinal plants for home

Medicinal Plants For House: आयुर्वेद में पौधों के अलग-अलग हिस्सों का इस्तेमाल किया जाता है। कई पौधे खांसी-जुकाम में काम आते हैं तो कुछ के इस्तेमाल से स्किन और बालों की दिक्कतें दूर की जाती हैं। आमतौर पर इन पौधों के पत्ते, तने और फूल आदि का इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी, एलोवेरा समेत ऐसे बहुत से पौधे हैं जिन्हें उगाना बेहद आसान है, इनकी देखरेख भी मुश्किल नहीं है लेकिन फायदे अनेक हैं। यहां जानिए कौनसे हैं ये पौधे जिन्हें घर में लगाने पर अलग-अलग दिक्कतों से छुटकारा पाया जा सकता है।

घर के लिए औषधीय पौधे (Medicinal Plants For House) -

1) मेथी का पौधामेथी के पत्तों का खानपान में खूब इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इन पौधों के फायदे भी कुछ कम नहीं हैं। मेथी के दानों को खाने पर शुगर लेवल्स सामान्य बने रहते हैं, पाचन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं, इंफ्लेमेशन कम होती है, कॉलेस्ट्रोल के हाई लेवल्स कम होते हैं और साथ ही मेंस्ट्रूल क्रैंप्स में राहत मिल जाती है। घर में ही गमले या किसी छोटी बाल्टी या टोकरी वगैरह में मेथी का पौधा लगाया जा सकता है। मेथी के पत्ते भी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में काम आते हैं।

2) एलोवेराएलोवेरा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। औषधीय गुणों से भरपूर इस पौधे को घरों में सबसे ज्यादा लगाया जाता है। एलोवेरा के पत्तियों से निकलने वाले गूदे को खाया भी जा सकता है और इसका इस्तेमाल बालों और त्वचा पर भी खूब होता है। इरिटेशन, बर्न, इंसेक्ट बाइट्स, कट्स और छोटी-मोटी खरोंच को भरने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इसे खाने पर वेट लॉस में भी मदद मिलती है।

3) करी पत्ताखानपान में ही नहीं बल्कि करी पत्तों का इस्तेमाल अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने में भी किया जाता है। करी पत्ते घर के अंदर आराम से उगाए जा सकते हैं, यह लो मेंटेनेंस वाला पौधा है और इसे ज्यादा सूरज की धूप की भी जरूरत नहीं होती है। करी पत्तों की चाय बनाकर पी जा सकती है, इससे पाचन अच्छा रहता है, बालों को लंबे होने में मदद मिलते है और स्किन हेल्थ के लिए भी ये पत्ते अच्छे हैं।

4) तुलसीघर में तुलसी का पौधा श्रद्धाभाव से लगाया जाता है लेकिन इसके औषधीय गुण भी कुछ कम नहीं हैं। इस हर्बल पौधा होने के चलते तुलसी के सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। इसमें हीलिंग गुण होते हैं जो श्वसन संबंधी दिक्कतें दूर रखते हैं। तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने पर मौसमी खांसी-जुकाम से भी छुटकारा मिल जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited