US Shooting: यूटा के वेस्टफेस्ट कार्निवल में हुई गोलीबारी, 8 महीने के बच्चे समेत गई 3 लोगों की जान
Westfest Carnival: यूटा के सेंटेनियल पार्क में वेस्टफेस्ट कार्निवल में हुई गोलीबारी में आठ महीने के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दो गुटों में हुई आपसी बहस में एक युवक ने गोली चला दी। घटना में कई लोग घायल भी हो गए है।

अमेरिका के यूटा में हुई गोलीबारी, 3 लोगों की मौत
US Shooting: अमेरिका के यूटा के सेंटेनियल पार्क में वेस्टफेस्ट कार्निवल में हुई गोलीबारी में आठ महीने के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वेस्ट वैली सिटी पुलिस विभाग के अनुसार, सेंटेनियल पार्क में वेस्टफेस्ट के दौरान गोलीबारी हुई। एक्स पर एक पोस्ट में वेस्ट वैली सिटी पुलिस विभाग ने कहा कि शूटिंग सेंटेनियल पार्क में चल रहे वेस्टफेस्ट में हुई है। कई लोग घायल हुए हैं। पीआईओ रास्ते में हैं।
हादसे में कई लोग हुए घायल
वेस्ट वैली पुलिस ने बताया कि दो किशोरों - एक 17 वर्षीय महिला और एक 15 वर्षीय पुरुष - दोनों के हाथ में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, 16 वर्षीय संदिग्ध किशोर को हिरासत में ले लिया गया है तथा पूछताछ के लिए उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार, रविवार को रात 9:20 बजे (स्थानीय समयानुसार) वेस्टफेस्ट कार्निवल में काम कर रहे अधिकारियों ने देखा कि दो समूहों के लोग आपस में बहस कर रहे हैं। जब पुलिस ने इस विवाद को रोकने की कोशिश की, तो एक समूह के 16 वर्षीय लड़के ने बंदूक निकाल ली और गोली चला दी। इसमें कहा गया कि एक अधिकारी ने गोली चलाई, लेकिन गोली संदिग्ध को नहीं लगी, लेकिन 16 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस विभाग ने कहा कि जासूस गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं। वेस्ट वैली सिटी पुलिस विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि जासूस वर्तमान में गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं। हमारा मानना है कि इस घटना के और भी लोग हो सकते हैं, जिन्होंने इस घटना को देखा है, और हम उनसे बात करना चाहेंगे। अगर आपने आज रात इस घटना को देखा है, तो कृपया हमसे 801-840-4000 पर संपर्क करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

निशिकांत राय के बयान पर गरमाई सियासत, राउत का सीएम-कैबिनेट पर तंज, फड़णवीस ने दी सफाई

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन, जोधपुर AIIMS में ली अंतिम सांस

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के समर्थन में अर्जी दाखिल, फर्जी वोटिंग रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट से की ये मांग

खतरनाक दवाओं के लिए CDSCO की गाइडलाइन , इनके एक्सपायर होने पर तुरंत फ्लश करना होगा

प्रशांत किशोर की 'जन सुराज पार्टी' बिहार में सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, होगा त्रिकोणीय मुकाबला ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited