TRAI on CNAP: कौन कर रहा है अंजान नंबर से फोन, अब चल जाएगा पता! CNAP पर TRAI की सिफारिशें
TRAI Recommendations On CNAP: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज 'भारतीय दूरसंचार नेटवर्क में कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (सीएनएपी) सेवा की शुरूआत' पर सिफारिशें जारी की हैं।
ट्राई ने सीएनएपी पर अपनी सिफारिशें जारी कीं (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
TRAI Recommendations On CNAP: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अंजान कॉल की पहचान से संबंधित कई महत्वपूर्ण सिफारिशें जारी की हैं। अब फोन पर आने वाले अंजान नंबर की पहचान स्वत: होने वाली है। ट्राई ने सीएअनएपी (CNAP) को लेकर शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर अपनी सिफारिशों को सामने रखा है।
ट्राई की सीएनएपी पर सिफारिशें (Trai recommends on CNAP )
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को अपनी सिफारिश में कहा कि 'कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन' (सीएनएपी) अनुपूरक सेवा के तहत मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम प्रदर्शित करने की व्यवस्था शुरू की जाए। हालांकि यह सुविधा ग्राहक के अनुरोध पर ही सभी दूरसंचार कंपनियां मुहैया कराएंगी। इस सुविधा के शुरू होने पर अक्सर आने वाली अनचाही कॉल से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी। सीएनएपी सुविधा चालू होने पर ग्राहक अपने फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख पाएगा।जानिए क्या हैं वो सिफारिशें(What is Trai recommends on CNAP)
- भारतीय दूरसंचार नेटवर्क में कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सेवाएं शुरू की जानी चाहिए।
- कॉलिंग लाइन आइडेंटिफिकेशन (CLI) को 1टीयू अनुशंसा/आईपी पते के ई.164 के अनुसार निर्दिष्ट टेलीफोन नंबर और कॉलिंग नाम (सीएनएएम) या किसी अन्य पहचान के अनुसार कॉल करने वाले वाले ग्राहक की पहचान समय-समय पर लाइसेंसकर्ता की तरफ से निर्धारित किया जा सकता है।
- सभी एक्सेस सेवा प्रदाताओं को अपने टेलीफोन ग्राहकों को उनके अनुरोध पर कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) पूरक सेवा प्रदान करनी चाहिए।
- ग्राहक आवेदन प्रपत्र (सीएएफ) में टेलीफोन ग्राहकों द्वारा प्रदान किए गए नाम और पहचान एसएनएपी के लिए उपयोग किया जाना चाहिए।
- भारतीय दूरसंचार नेटवर्क में सीएनएपी के कार्यान्वयन के लिए एक तकनीकी मॉडल की रूपरेखा तैयार की गई है।
- सिफारिशों की स्वीकृति के बाद, सरकार को उपयुक्त कट-ऑफ तिथि के बाद भारत में बेचे जाने वाले सभी उपकरणों में सीएनएपी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उचित निर्देश जारी करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जिस शख्स पर लगा था पाकिस्तान की जासूसी करने का आरोप, अब वो बनेगा न्यायाधीश
संविधान पर बहस में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले-RSS की विचारधारा से हमारी लड़ाई, सावरकर का किया जिक्र
Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत, छोड़े गए आंसू गैस के गोले; कई किसान घायल
प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, वायनाड के लिए राहत पैकेज की मांग की
कांग्रेस और शरद पवार तोड़ लें उद्धव ठाकरे से नाता, गठबंधन से शिवसेना को करें बाहर- ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की अपील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited