Sangam Water: यूपी सीएम योगी ने 'फेकल बैक्टीरिया' रिपोर्ट को किया खारिज, विधासभा में बोले- 'संगम का पानी पीने लायक...'

Sangam water Fit for Drinking: सीएम योगी आदित्यनाथ की यह टिप्पणी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की उस रिपोर्ट पर विवाद के बीच आई है, जिसमें प्रयागराज में गंगा में 'फेकल कोलीफॉर्म' बैक्टीरिया का खतरनाक स्तर पाया गया है।

Yogi Adityanath on Sangam Water

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath on Sangam Water: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चल रहे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में पानी की गुणवत्ता डुबकी लगाने और आचमन (पवित्र जल पीने) के लिए उपयुक्त है और विपक्ष द्वारा यह दुष्प्रचार करने के लिए आलोचना की कि यह स्नान के लिए अनुपयुक्त है। आदित्यनाथ की यह टिप्पणी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की उस रिपोर्ट पर विवाद के बीच आई है, जिसमें प्रयागराज में गंगा में 'फेकल कोलीफॉर्म' बैक्टीरिया (faecal coliform bacteria) का खतरनाक स्तर पाया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहले ही पवित्र डुबकी लगा चुके हैं और कई मशहूर हस्तियों ने स्नान करने के बाद व्यवस्था की प्रशंसा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रयागराज में 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं... जब हम सनातन धर्म, मां गंगा, भारत या महाकुंभ के खिलाफ कोई निराधार आरोप लगाते हैं या फर्जी वीडियो दिखाते हैं, तो यह इन 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।'

आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPCB) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जैविक ऑक्सीजन मांग (BOD) का स्तर 3 मिलीग्राम/लीटर से कम है और गंगा में घुलित ऑक्सीजन (DO) का स्तर 5 मिलीग्राम/लीटर से बढ़कर लगभग 9 मिलीग्राम/लीटर हो गया है। सीपीसीबी के अनुसार, मल कोलीफॉर्म - सीवेज संदूषण का एक प्रमुख संकेतक - 2,500 यूनिट प्रति 100 मिलीलीटर के भीतर होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ का पानी: UPPCB के जवाब से NGT ने जताई नाराजगी, रिपोर्ट पर उठाए सवाल, लगाई फटकार

योगी ने लालू प्रसाद यादव और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी की टिप्पणियों का हवाला देते हुए 144 वर्षों के अंतराल के बाद हो रहे महाकुंभ को बदनाम करने के प्रयास के लिए विपक्ष पर भी हमला किया, कहा- 'समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने पूछा कि महाकुंभ पर पैसा खर्च करने की क्या जरूरत थी। लालू यादव ने कुंभ को 'फालतू' कहा, सपा के एक अन्य सहयोगी ने कहा कि महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' बन गया है। अगर सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करना अपराध है, तो हमारी सरकार भी यही अपराध करती रहेगी।'

ये भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाले यात्री ध्यान दें, प्रयागराज आने वाले कई ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, देखें लिस्ट

मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले महीने महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ को लेकर यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि आध्यात्मिक समागम 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए जुटे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited