महाकुंभ जाने वाले यात्री ध्यान दें, प्रयागराज आने वाले कई ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, देखें लिस्ट

रेलवे प्रशासन ने नेताजी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशन आने वाली कई ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए निरस्त किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को प्रयागराज जंक्शन से डायवर्ट भी किया गया है। निरस्त और डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट नीचे दी गई है।

Train (2)

सांकेतिक फोटो

Prayagraj Train Cancle: प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने कैंसिल कर दिया है। निरस्त ट्रेनों में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों का नाम शामिल है। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को डायवर्ट करके प्रयागराज जंक्शन की जगह छिवकी स्टेशन और कानपुर सेंट्रल से चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - Delhi Traffic Advisory: कल दिल्ली के नए सीएम लेंगे शपथ, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

निरस्त ट्रेनों में प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है। यह ट्रेन 19 से 27 फरवरी के दौरान कानपुर से प्रयागराज के बीच रद्द रहेगी। वहीं 28 फरवरी तक प्रयागराज-डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रयागराज से खुजराहों के बीच दोनों ओर से निरस्त रहेगी। इसके अलावा आज से 28 फरवरी तक ट्रेन नंबर 15633 बीकानेर-गुवाहाटी को कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगागी। इस समय अवधि में ट्रेन नंबर 11034 दरभंगा-पुणे प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 22130 अयोध्या कैंट - लोकमान्य तिलक का संचालन झांसी रेलवे स्टेशन के रास्ते होगा। इसी तरह ट्रेन नंबर 14118-14117 भिवानी-प्रयागराज का संचालन भी अब कानपुर सेंट्रल से किया जाएगा।। ट्रेन नबंर 14115-16 डॉ. अम्बेडकर नगर-प्रयागराज 27 फरवरी तक खजुराहो से चलेगी।

19 से 28 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन नहीं आएंगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 11061-लोकमान्य तिलक-जयनगर
  • ट्रेन नंबर 11062-जयनगर- लोकमान्य तिलक
  • ट्रेन नंबर 11033 पुणे-दरभंगा
  • ट्रेन नंबर 11071 लोकमान्य तिलक-बलिया
  • ट्रेन नंबर 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक
  • ट्रेन नंबर 22129 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट
  • ट्रेन नंबर 22683 यशवंतपुर-लखनऊ
  • ट्रेन नंबर 22684 लखनऊ-यशवंतपुर
  • ट्रेन नंबर 12330 आनंद विहार-सियालदह
  • ट्रेन नंबर 12329 सियालदह-आनंद विहार
  • ट्रेन नंबर 22104 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक
  • ट्रेन नंबर 22103 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट
  • ट्रेन नंबर 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर
  • ट्रेन नंबर 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक
  • ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल
  • ट्रेन नंबर 12506 आनंद विहार-कामाख्या

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली पुरी ट्रेन 19 से 21 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22308 बीकानेर हावड़ा 20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12312 कालका हावड़ा- 19 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी -संबलपुर - 19 से 21 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी टाटा-19 फरवरी से 21 फरवरी तक रद्द की गई।
  • ट्रेन नंबर 12368 नई दिल्ली भागलपुर- 19 से 21 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22466 आनंद विहार मधुपुर-19 फरवरी को रद्द की गई है।
  • ट्रेन नंबर 19045 सूरत छपरा-19 से 21 फरवरी तक कैंसिल रहने वाली है।
  • ट्रेन नंबर 19483 अहमदाबाद बरौनी-19 से 21 फरवरी तक रद्द रहने वाली है।
  • ट्रेन नंबर 20976 ग्वालियर हावड़ा- 20 और 21 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22911 इंदौर हावड़ा-21 फरवरी को नहीं चलाई जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 01025 दादर बलिया-21 फरवरी को नहीं चलाई जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 01027 दादर गोरखपुर-20 फरवरी को रद्द् की गई है।
  • ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग छपरा- 19 से 21 फरवरी तक रद्द रहने वाली है।
  • ट्रेन नंबर 11055 लोकमान्य तिलक ट.गोरखपुर- 19 से 21 फरवरी तक कैंसिल की गई है।
  • ट्रेन नंबर 11059 लोकमान्य तिलक ट.छपरा- 20 फरवरी को निरस्त की गई है।
  • ट्रेन नंबर 12428 आनंद विहार ट. रीवां- 19 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 19046 छपरा-सूरत - 21 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 01026 बलिया-दादर - 21 से 23 फरवरी तक कैंसिल की गई है।
  • ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर-दादर - 20 से 22 फरवरी तक रद्द रहने वाली है।
  • ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग - 21 से 23 फरवरी तक रद्द की गई।
  • ट्रेन नंबर 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक - 21 और 23 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक - 20 और 22 फरवरी को रद्द की गई है।
  • ट्रेन नंबर 19484 बरौनी-अहमदाबाद - 21 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22912 हावड़ा-इंदौर - 20 और 22 फरवरी को कैंसिल की गई है।
  • ट्रेन नंबर 12175 हावड़ा-ग्वालियर - 19 फरवरी को रद्द की गई है।
  • ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार - 19 से 22 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 20976 हावड़ा-आगरा छावनी - 21 फरवरी को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 19436 आसनसोल-अहमदाबाद - 22 फरवरी को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12311 हावड़ा-कालका - 19 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार - 19 फरवरी को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22465 मधुपुर-आनंद विहार - 20 फरवरी को निरस्त रहने वाली है।
  • ट्रेन नंबर 18309 संबलपुर-जम्मूतवी - 22 फरवरी को रद्द की गई है।
  • ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली - 20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Pooja Kumari author

    पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited