Ram Navami: 'सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा...', रामनवमी के अवसर पर PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

Ram Navami: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए...

Ram Navami

पीएम मोदी ने रामनवमी पर दी बधाई, देशवासियों के जीवन में नए उत्साह की कामना की

Ram Navami: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'राम नवमी' की शुभकामनाएं दीं और देशवासियों के जीवन में नए उत्साह की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि राम नवमी के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का यह पावन और पवित्र अवसर आप सभी के जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए तथा एक सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे। जय श्री राम!

सीएम योगी ने भी लोगों को दी राम नवमी की बधाई

राम नवमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि

रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।

रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥

भारत के प्राण, मानवता के आदर्श, धर्म के सर्वोत्तम स्वरूप, हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पावन अवतरण दिवस 'श्री राम नवमी' की समस्त रामभक्तों एवं प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं! भारत की आस्था, मर्यादा और दर्शन में राम हैं। राम भारत की 'अनेकता में एकता' के सूत्र हैं। जन-जन की आस्था के केंद्र प्रभु श्री राम की कृपा चराचर जगत पर बनी रहे। सबका कल्याण हो, यही प्रार्थना है। श्री राम नवमी का यह पावन पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की शिक्षाओं और आदर्शों को अपने व्यक्तित्व में उतारने के लिए संकल्पित होने का एक अवसर है। करुणानिधान प्रभु श्री राम की जय!

पीएम मोदी राम नवमी के अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर जाएंगे, जहां वह नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। नया पंबन ब्रिज 1914 में बने पुराने पुल की जगह लेगा, जिसे जंग की समस्या के कारण 2022 में बंद कर दिया गया था। यह पुल 2.5 किलोमीटर से अधिक लंबा है और इसे रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने 535 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है।

अयोध्या के राम मंदिर में बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

इस बीच, इस पावन अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मंदिर में दर्शन करने से पहले, भक्त अयोध्या में सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाते हैं। राम नवमी के अवसर पर, अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर को जीवंत फूलों और चमकदार रोशनी से सजाया गया था, जिससे देश भर से भक्त भगवान राम के जन्म का जश्न मनाने के लिए आकर्षित हुए। एक भक्त ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है...यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। वाराणसी से आए एक अन्य भक्त ने कहा कि मैं वाराणसी से रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया हूं। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी।

हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा कि मैं रामनवमी के अवसर पर शुभकामनाएं देना चाहता हूं। सुबह 3 बजे आरती हुई। रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। आज भगवान राम का जन्मदिन है और मैं सभी भक्तों को शुभकामनाएं देता हूं। मैं विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा। रामनवमी हर साल चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन भगवान राम के जन्म के उपलक्ष्य में पूरे भारत में मनाई जाती है। इस शुभ दिन पर, देवी दुर्गा के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाली छोटी लड़कियों को उपहार और प्रसाद दिया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited