पुलवामा हमले की बरसी: अमित शाह ने शहीदों को किया याद, आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की नीतियों की पीठ थपथपाई

आज पुलवामा अटैक की बरसी पर गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजली दी और मोदी सरकार की आतंकवादियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति के बारे में बताया।

Amit Shah

पुलवामा अटैक की बरसी पर गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजली दी

आज ही के दिन वर्ष 2019 में पुलवामा अटैक हुआ था। इस आतंकी हमले में कई भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। उस दिन से हर साल 14 फरवरी को शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। पुलवामा अटैक में देश के 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे। पुलवामा अटैक की बरसी पर आज गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए पोस्ट करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट में लिखा "साल 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति से अभियान चलाकर उनके समूल नाश के लिए संकल्पित है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया साइट एक्स पर व्यक्त किया। इसमें उन्होंने लिखा, " 2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि आज ही के दिन 2019 में भारत ने पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के वीर जवानों को खो दिया था। देश के लिए उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति अपना समर्थन प्रकट करता हूं। भारत जवानों की वीरता का सम्मान करने के लिए एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited