भुवनेश्वर में आज DGP/IGP सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, काउंटर टेररिज्म, आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा
DGP IGP conference : प्रधानमंत्री ने अपने दौरे से पहले ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए कहा, 'पूरे भारत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस (डीजीपी/आईजीपी) सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श होगा। पुलिसिंग और सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।’
डीजीपी सम्मेलन के लिए ओडिशा में पीएम मोदी।
DGP IGP conference : देश भर के राज्यों के पुलिस महानिदेशकों एवं पुलिस महानिरिक्षकों का तीन दिवसीय सम्मेलन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार को शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस सम्मलेन में राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं, काउंटर टेररिज्म, लेफ्ट विंग उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नए आपराधिक कानूनों, नारकोटिक्स सहित अन्य मुद्दों पर विचार एवं राय रखे जाएंगे।
आंतरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे से पहले ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए कहा, 'पूरे भारत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस (डीजीपी/आईजीपी) सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श होगा। पुलिसिंग और सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।’प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, “आज दोपहर, मैं भुवनेश्वर में ओडिशा भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित करूंगा। इस साल जून में सत्ता संभालने के बाद से, ओडिशा की भाजपा सरकार राज्य के विकास को बढ़ावा देने में आगे रही है। राज्य सरकार गरीबों और वंचित समुदायों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई उपाय कर रही है।”
प्रधानमंत्री शनिवार और रविवार को डीजीपी सम्मेलन में शामिल होंगे।
अलग-अलग राज्यों में होता है यह सम्मेलन
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 29 नवंबर से 1 दिसंबर, 2024 तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा और नए आपराधिक कानूनों समेत राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने 2014 से देश भर में आयोजित होने वाले वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन को प्रोत्साहित किया है। इससे पहले गुवाहाटी (असम), कच्छ के रण (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना), टेकनपुर (ग्वालियर, मध्य प्रदेश), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया, गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली और जयपुर (राजस्थान) में सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- 'गांव से बड़ा फैसला लेकर लौटेंगे एकनाथ शिंदे...', महाराष्ट्र CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता का बड़ा दावा
एनएनसए डोभाल भी होंगे शामिल
सम्मेलन में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, राज्य मंत्री (गृह मामले), राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भी शामिल होंगे। इस बीच, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख सम्मेलन के लिए पहले ही ओडिशा की राजधानी में पहुंच चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited