लोकसभा में PM Modi का दावा-'BJP को 370 सीटें पक्की, NDA 400 पार', कहा- 'बस सौ-सवा सौ दिन बाद हम लौट रहे हैं वापस'
PM Modi Speech in Loksabha: पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा-जैसा जनता का मूड है उससे वो एनडीए को 400 पार कराके रहेगा और बीजेपी को 370 सीट दिलाएगा।
पीएम मोदी बोले- 'जैसा जनता का मूड है उससे वो एनडीए को 400 पार कराके रहेगा और बीजेपी को 370 सीट दिलाएगा'
PM Modi Speech in Loksabha: अगले चुनाव के बाद कांग्रेस के दर्शक दीर्घा तक सिमटने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि वह विपक्ष के रूप में अपना दायित्व निभाने में बुरी तरह विफल रही एवं उसने दूसरे विपक्षी दलों को उभरने का मौका नहीं दिया। पीएम मोदी ने कहा- बस 100-125 दिन बाद फिर से एक बार पूरा देश यही कहेगा कि अबकी बार मोदी सरकार। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं कभी भी आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता हूं लेकिन 'मैं जो देश का मूड देख रहा है उसे देखकर लगता है कि एनडीए को 400 पार कराके रहेगा और बीजेपी को 370 सीट दिलाएगा।'
उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है। पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि देश में एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ जो भारत सालों- साल तक देश की महान परंपरा को ऊर्जा देता रहेगा, हमारी सरकार की तीसरा कार्यकाल ज्यादा दूर नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मै विशेष रूप से विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं, उन्होंने लंबे अर्से तक वहां में बैठने का संकल्प ले लिया है। आप कई तक दशक तक जैसे यहां (सत्ता पक्ष की ओर) बैठे थे, वैसे ही कई दशक तक आपके वहां बैठने के संकल्प को जनता जरूर आशीर्वाद देगी उन्होंने कहा, 'आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे। अगले चुनाव के बाद आप दर्शक दीर्घा में बैठेंगे।'
मोदी ने किसी का नाम लिये बिना कहा, 'विपक्ष में कई युवा सांसद हैं जिनमें उत्साह और उमंग है लेकिन उनकी छवि से किसी और की छवि न दब जाये, इसलिए उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। एक ही उत्पाद को बार बार लांच करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान में ताला लग गया है।'
प्रधानमंत्री का कहना था कि कांग्रेस विपक्षी दल के रूप में अपना दायित्व निभाने में विफल रही तथा दूसरे विपक्षी दलों को उभरने का मौका नहीं दिया उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, 'विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण से यह संकल्प पक्का हो गया है कि उन्हें लंबे समय तक वहीं रहना है।'
मोदी ने कहा, 'आप (विपक्ष) में से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं, कुछ ने पिछली बार सीट बदली थी और इस बार भी बदलने के प्रयास में हैं।'उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, '(मल्लिकार्जुन) खरगे जी एक सदन से दूसरे सदन में चले गए, गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही शिफ्ट कर गए...एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करने के प्रयास में ‘कांग्रेस की दुकान’ को ताला लगने की नौबत आ गई है।'प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।उनका कहना था कि कांग्रेस इस तरह से 'कैंसल कल्चर' में फंस गई है कि वह देश की सफलताओं को ही 'कैंसल' कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
संसद हमले के 23 साल पूरे... पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ FIR दर्ज करने से कोर्ट का इनकार, जानें क्या है मामला?
पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा आज, 5 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को मिला धमकी भरा ईमेल, RBI को बम से उड़ाने की धमकी, मामला दर्ज
बीजेपी-कांग्रेस घमासान के बीच आज लोकसभा में संविधान पर होगी चर्चा, मोदी बनाम राहुल का दिखेगा संग्राम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited