Watch Video : सीरिया में तिरंगे की घटना का जिक्र कर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी
Narendra Modi : पीएम ने कहा कि तुर्की और सीरिया में बहुत भयानक विपदा आई। भारत ने यहां बहुत शानदार काम किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र ने तुर्की और सीरिया में हजारों लोगों को नई जिंदगी दी है। तिरंगे के बारे में पीएम ने कहा कि दुनिया भर में अपने राष्ट्रीय ध्वज की ताकत देखी जा रही है।
तुर्की से लौटे एनडीआरएफ कर्मियों से मुखाबित हुए पीएम मोदी।
Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सीरिया और तुर्की से लौटे NDRF और बाकी संगठनों के लोगों से बात की। इन लोगों ने तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद बचाव अभियान में हिस्सा लिया था। भारत की ओर से भेजे गए बचाव दल ने भूकंप प्रभावित देशों में कई जानें बचाईं। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान 'ऑपरेशन दोस्त' की तारीफ की और इस दौरान उन्होंने सीरिया में तिरंगे से जुड़ी एक घटना का भी जिक्र किया जिसे बताते हुए वह भावुक हो गए। पीएम ने कहा कि दुनिया में भारत को लेकर एक भरोसा है। तिरंगा लेकर हम जहां भी पहुंचते हैं वहां एक आश्वासन मिलता है कि अब भारत की टीमें आ चुकी हैं और अब हालात ठीक होने शुरू हो जाएंगे।
भारत का तिरंगा ढाल बना-पीएमपीएम ने कहा कि तुर्की और सीरिया में बहुत भयानक विपदा आई। भारत ने यहां बहुत शानदार काम किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र ने तुर्की और सीरिया में हजारों लोगों को नई जिंदगी दी है। तिरंगे के बारे में पीएम ने कहा कि दुनिया भर में अपने राष्ट्रीय ध्वज की ताकत देखी जा रही है। यूक्रेन युद्ध के समय भी कई देशों के लोगों के लिए तिरंगे ने एक ढाल की तरह काम किया। दूसरे देशों के नागरिक तिरंगे को अपने हाथ में लेकर युद्धग्रस्त इलाकों से सुरक्षित निकले। पीएम ने कहा कि तुर्की और सीरिया में राहत एवं बचाव कार्य के दौरान जो अनुभव हुए हैं उन्हें दस्तावेजों में दर्ज करना चाहिए। इससे हमें सीख मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited