OROP पर पूर्व-सैनिकों को राहत: 15 मार्च तक क्लियर हो जाएंगे सारे एरियर, SC ने की खिंचाई तो MoD ने CGDA को दिए निर्देश

One Rank One Pension Arrears Latest Update in Hindi: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली बेंच ने इस मामले में सोमवार को रक्षा मंत्रालय से पूछा कि "वह सारी चीजों का क्रम ठीक कर ले"। यही नहीं, कोर्ट ने संबंधित सचिव को निजी हलफनामा दाखिल कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।

OROP पर पूर्व-सैनिकों को राहत: 15 मार्च तक क्लियर हो जाएंगे सारे एरियर, SC ने की खिंचाई तो MoD ने CGDA को दिए निर्देश

One Rank One Pension Arrears Latest Update in Hindi: वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के तहत योग्य पूर्व-सैनिकों को 15 मार्च, 2023 तक सारे एरियर्स का भुगतान कर दिया जाएगा। यह निर्देश केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार (27 फरवरी, 2023) की शाम को कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (सीजीडीए) को दिया गया।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली बेंच ने इस मामले में सोमवार को रक्षा मंत्रालय से पूछा कि "वह सारी चीजों का क्रम ठीक कर ले"। यही नहीं, कोर्ट ने संबंधित सचिव को निजी हलफनामा दाखिल कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। कोर्ट ने इसके साथ ही यह भी पूछा, "ओआरओपी पर टॉप कोर्ट के आदेश को अमल में लाया जाना चाहिए। जब कोर्ट ने आदेश दिया था, फिर एरियर को किस्तों में देने का फैसला क्यों किया गया?"

रोचक बात है कि यह घटनाक्रम तब देखने को मिला, जब सुप्रीम कोर्ट ने ओआरओपी एरियर के पेमेंट में की जाने वाली देरी को लेकर मंत्रालय की खिंचाई की थी। साथ ही इस समूचे मसले पर संबंधित सचिव से स्पष्टीकरण भी मांगा था।

दरअसल, नौ जनवरी, 2023 को टॉप कोर्ट ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेृत्तव वाली एनडीए सरकार को 15 मार्च, 2023 तक ओआरओपी के कुल एरियर का भुगतान करने का समय दिया था। हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने 20 जनवरी को यह बताया था कि एरियर की रकम चार किस्तों में मुहैया कराई जाएगी, मगर सरकार के इस फैसले को पूर्व सैनिकों के एक समूह ने चुनौती दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited