'कोई पछतावा नहीं, माफी तभी मागूंगा जब...', डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी मामले में कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से क्या कहा?
Kunal Kamra 'Traitor' Row : कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बारे में कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम को 'गद्दार' कहे जाने पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। रिपोर्टों के मुताबिक कामरा ने मुंबई पुलिस से कहा कि वह माफी केवल तभी मांगेंगे जब कोर्ट उनसे कहेगा।

शिंदे पर कामरा की टिप्पणी पर विवाद।
Kunal Kamra 'Traitor' Row : कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बारे में कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम को 'गद्दार' कहे जाने पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। रिपोर्टों के मुताबिक कामरा ने मुंबई पुलिस से कहा कि वह माफी केवल तभी मांगेंगे जब कोर्ट उनसे कहेगा। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तमिलनाडु में मौजूद कामरा ने मुंबई पुलिस से बातचीत में इस अफवाह को खारिज किया कि शिंदे को निशाना बनाने के लिए उन्हें विपक्ष से पैसा मिला है। सूत्रों का कहना है कि कॉमेडियन ने पुलिस को अपना वित्तीय स्रोतों की जांच करने की अनुमति दी। कामरा ने दावा किया कि इस तरह का कोई भी भुगतान उन्हें नहीं हुआ है।
‘वामपंथी उदारवादियों को सबक सिखाया जाएगा'
दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई अपमाजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। फडणवीस ने यह भी कहा कि ऐसे निंदनीय कृत्यों का समर्थन करने वाले ‘अर्बन नक्सलियों’ और ‘वामपंथी उदारवादियों’ को सबक सिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री का यह बयान शिंदे के खिलाफ कामरा की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच आया है।
शिंदे को कथित तौर पर ‘गद्दार’ कहा
कामरा ने मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में अपने कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता शिंदे को कथित तौर पर ‘गद्दार’ कहा था और उन्हें लेकर एक व्यंग्यात्मक पैरोडी भी गाई थी। कामरा ने 2022 में शिंदे की ओर से तत्कालीन मुख्यमंत्री और (अविभाजित) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ की गई बगावत का वर्णन करने के लिए फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल किया था। फडणवीस ने कहा, ‘2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों ने दिखा दिया कि कौन ‘गद्दार’ है और कौन ‘खुद्दार’ है। लोगों ने शिंदे के (शिवसेना संस्थापक) बाल ठाकरे की विरासत का सच्चा उत्तराधिकारी होने पर मुहर लगाई। उन्होंने बाल ठाकरे की विचारधारा के साथ विश्वासघात करने वालों को हराया।’
यह भी पढ़ें- Kunal Kamra News: कुणाल कामरा का पोस्टर शेयर कर स्वरा भास्कर ने लिखा 'Truth'
जानबूझकर अपमान करने की इजाजत नहीं-फड़णवीस
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोगों को व्यंग्य और ‘कॉमेडी’ करने की स्वतंत्रता है, लेकिन जानबूझकर (किसी व्यक्ति का) अपमान करने की इजाजत नहीं है। कामरा ने संविधान की वह लाल प्रति दिखाई, जिसे राहुल गांधी रखते हैं। दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। वह (कामरा) किताब दिखाकर अपने कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकते।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

राहुल गांधी कल जाएंगे जम्मू-कश्मीर! पहलगाम हमले के घायलों का जानेंगे हाल; जानिए क्या है प्लान

पहलगाम आतंकी हमले पर दो घंटे चली सर्वदलीय बैठक; राहुल गांधी बोले- सरकार के साथ है पूरा विपक्ष

26/11 मुंबई आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा को राहत नहीं, परिवार से बात करने की नहीं मिली इजाजत, याचिका खारिज

गलती से जीरो लाइन लांघ गया BSF जवान, पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा; रिहाई के लिए 'फ्लैग मीटिंग' जारी

भारत ने जैसे ही रद्द किया वीजा; पाकिस्तान वापसी के लिए बॉर्डर पर जुटने लगे पाक नागरिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited