Ahmedabad Air India plane crash: हादसे को लेकर अब आई एक नई थ्योरी! क्या यही था विमान के कैप्टन का आखिरी मैसेज?

Ahmedabad Air India plane crash Reasons : अहमदाबाद प्लेन हादसे के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। जांच होने के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी। लेकिन इस बीच एक नई थ्योरी सामने आई है।

air india plane crash

विमान हादसे के कारणों पर नई थ्योरी

नई दिल्ली: एयर इंडिया का विमान गुरुवार को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे। टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही प्लेन क्रैश हो गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर प्लेन अस्पताल के हॉस्टल से से टकराया और उसमें आग लग गई। अब तक कुल 241 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे में कुल 265 लोगों की मौत हुई है। अहमदाबाद प्लेन हादसे के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। जांच होने के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी।

रनवे पर ही पायलट को पता चला तकनीकी खराबी!

एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर तमाम बातें कही जा रही है लेकिन अभी तक कोई भी पुख्ता वजह सामने नहीं आई है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि विमान हादसा किस वजह से हुआ । सूत्रों और जानकारों के मुताबिक एक और थ्योरी सामने आ रही है। इसके मुताबिक प्लेन जैसे ही रन वे पर आया। पायलट ने इंजन शुरू करने के कुछ सेकेंड्स के बाद ही प्लेन ने जैसे ही रनवे पर रफ़्तार पकड़ी तभी पायलट को तकनीकी खराबी पता चल गई।

इमरजेंसी ब्रेक लगाना नहीं था मुमकिन

अब प्लेन टेक ऑफ के लिए ज़रूरी बेहद हाई स्पीड पर था और उस वक्त इमरजेंसी ब्रेक मुमकिन नहीं था और इस स्थिति में पायलट ने अगर टेक ऑफ एटेम्पट नहीं किया होता तो प्लेन रनवे ओवर शूट कर जाता। लिहाजा पायलट ने शायद पायलट ने टेक ऑफ कर, राउंड अबाउट कर दोबारा इमरजेंसी लैंडिंग का विचार किया होगा लेकिन प्लेन टेक ऑफ करने में नाकामयाब रहा।

क्या ये था सबरवाल का आखिरी मैसेज?वो काफी अच्छे पायलट थे,कैप्टन सबरबाल के सीनियर ने बताया एयर इंडिया प्लेन क्रैश की ये हो सकती है वजह

सूत्रों के मुताबिक कैप्टेन सुमित सबरवाल ने एटीसी को दिए अपने आखिरी मैसेज में इस बात का ज़िक्र भी कुछ ऐसे किया - no thrust, losing power, unable to lift! पायलट के इस आख़िरी डिस्ट्रेस मैसेज के चंद सेकंड बाद प्लेन क्रैश हो गया। डीजीसीए के अलावा अलग-अलग जांच एजेंसियां ब्लैक बॉक्स के अलावा एटीसी कंट्रोल टावर की रिकॉर्डिंग और स्टाफ का बयान लेकर इस थ्योरी की भी जांच में जुट चुके हैं

प्लेन ने रनवे 33 से गुरुवार को भरी थी उड़ान

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी। रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया और उसके तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया। एअर इंडिया के अनुसार, विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Rakesh Kamal Trivedi author

    20 सालों से अधिक टीवी पत्रकारिता के अनुभव के साथ वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर कार्यरत हैं। अपराध जगत और शोध पत्रकारि...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited