एक-दूजे के हुए जीत अडानी और दिवा शाह, सादगी से सम्पन्न हुआ विवाह; पिता गौतम अडानी ने साझा की तस्वीरें

Jeet Adani Wedding: देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी आज अहमदाबाद में शादी के अटूट बंधन में बंध गए हैं। जीत की शादी हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा से हुई। पिता गौतम अडानी ने विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

Jeet Adani Wedding Photo

जीत अडानी और दिवा शाह ने गुजराती रीति-रिवाज के अनुसार रचाई शादी।

Jeet Adani and Diva Shah got Married: देश के जाने माने उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। पिता गौतम अडानी ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। अहमदाबाद के अडानी शांतिग्राम टाउनशिप शांतिग्राम में जीत अडानी ने हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा से गुजराती रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई। परिवार के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, ये शादी एक साधारण समारोह था, जिसमें सामान्य धार्मिक अनुष्ठानों के बाद पारंपरिक गुजराती समारोह हुआ जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए।

जीत और दिवा को गौतम अडानी ने दी बधाई

गौतम अडानी ने अपने छोटे बेटे की शादी की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं।'

पिछले महीने महाकुंभ मेले में अपनी यात्रा के दौरान गौतम अडानी ने कहा था कि उनके बेटे की शादी "सरल और पारंपरिक तरीके से" होगी। अपने बेटे जीत अडानी की शादी के भव्य और शानदार होने की सभी अफवाहों और अटकलों पर लगाम लगाते हुए उद्योगपति गौतम अडानी ने शादी को सरल रखा और 10,000 करोड़ रुपये का दान भी दिया।

दिव्यांगों को वित्तीय सहायता देने की अनूठी पहल

शादी से ठीक दो दिन पहले गौतम अडानी ने दिव्यांग नवविवाहित महिलाओं की सहायता के लिए एक कार्यक्रम 'मंगल सेवा' की घोषणा की। जीत और दीवा ने 'मंगल सेवा' नामक पहल के तहत सालाना 500 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। जीत अडानी ने इस पहल को शुरू करने के लिए 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की। जिसके बाद अडानी समूह के चेयरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी जाहिर की।

अडानी समूह की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे जीत

जीत ने जून 2020 में अडानी समूह की कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाली हैं, जो देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। एयरपोर्ट बिजनेस के अलावा वह अडानी समूह के रक्षा, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर बिजनेस की देखरेख भी करते हैं। जीत अडानी समूह के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का भी नेतृत्व कर रहे हैं।

जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड सांइस से स्नातक की डिग्री हासिल की है। अपनी मां डॉ. प्रीति अडानी से प्रेरित होकर जीत भी समाजसेवा के काम में जुट गए और वह दिव्यांगों की सहायता करना चाहते हैं। दरअसल, जीत की मां ने अडानी फाउंडेशन को एक छोटे ग्रामीण प्रोजेक्ट से एक वैश्विक सामाजिक परिवर्तन संस्था में तब्दील किया है।

जीत अडानी अहमदाबाद में रहते हैं, जहां अडानी समूह का मुख्यालय है। उन्होंने साल 2023 में अडानी समूह के ग्रीनएक्स टॉक्स की शुरुआत की थी, जहां पर दिव्यांगजन अपनी प्रेरणात्मक कहानियों से दुनिया को रूबरू कराते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited