नहीं है वोटर ID कार्ड? कैसे डालें वोट? यहां जानें तरीका

अगर आप किसी भी भारतीय चुनाव अपने क्षेत्र में वोट देने के लिए तैयार हों। लेकिन, वोटर आईडी ना मिल रहा हो तो घबराने की बात नहीं है। इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर जाएं।

हिमाचल में आज चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं

हिमाचल में आज चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं

चुनाव लोकतंत्र का बड़ा पर्व है। जनता ही आने वोट डालकर अपना मुखिया तय करती है। इसी कड़ी में हिमाचल में आज चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके बाद गुजरात में भी 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इन चुनावों के परिणाम 8 दिसंबर को सामने आएंगे। वोट डालने के लिए वोटर ID बनाए जाते हें। लेकिन, अगर आपको वोटर ID ना हो या किसी वजह से समय पर मिल नहीं रहा हो। तब भी आप वोट डाल सकते हैं। आइए जानते हैं इसका तरीका।

वोटर ID ना होने पर सबसे पहले ये करें:

सबसे जरूरी ये है कि आपका नाम मतदाता सूची में रजिस्टर्ड मतदाता के रूप में दर्ज हो। अगर आपका नाम दर्ज नहीं है तो फॉर्म-6 भरकर अपने विधानसभा क्षेत्र के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को जमा कर दें। फॉर्म-6 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से जमा किया जा सकता है। इसके बाद लिस्ट में आपका नाम आ जाएगा।

वोट देने के लिए किसी भी मतदाता को वोटर स्लिप और वोटर ID कार्ड साथ लेकर जाना होता है। वोटर स्लिप को nvsp.in से डाउनलोड भी किया जा सकता है। लेकिन, अगर आपके पास वोटर ID ना भी तो डरने की कोई बात नहीं है। आप इन डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाता हैं।

वोटर ID की जगह लेकर जाएं इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट:

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सर्विस आइडेंटिटी कार्ड (स्टेट/सेंट्रल)
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक
  • मनरेगा कार्ड
  • NPR के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • सांसदों/विधायकों/एमएलसी, आदि को जारी आधिकारिक पहचान पत्र
  • फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज
  • डाक विभाग भारत सरकार द्वारा जारी फोटो के साथ एड्रेस कार्ड

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited