शराब घोटाला: पूछताछ की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट क्यों की? AAP का आरोप - ED की जांच में ही घोटाला
Delhi liquor Scam: आतिशी ने कहा, कल मैंने ट्विटर पर ऐलान किया था कि आज 10 बजे ईडी को लेकर बड़ा खुलासा करूंगी। इस प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही ईडी के अधिकारी आम आदमी पार्टी को डराने के लिए सुबह 7 बजे से पार्टी से जुड़े लोगों और नेताओं के घर पहुंच गए।
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी
Delhi liquor Scam: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) व भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा ईडी के अधिकारी आम आदमी पार्टी के नेताओं को डरा धमकाकर सबूत इकट्ठा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली में शराब घोटाले की जांच में एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ न ही अधिकारियों को कोई ठोस सबूत मिला।
आतिशी ने कहा, कल मैंने ट्विटर पर ऐलान किया था कि आज 10 बजे ईडी को लेकर बड़ा खुलासा करूंगी। इस प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही ईडी के अधिकारी आम आदमी पार्टी को डराने के लिए सुबह 7 बजे से पार्टी से जुड़े लोगों और नेताओं के घर पहुंच गए। उन्होंने बताया, आप नेताओं और आप से जुड़े लोगों के खिलाफ ईडी की छापेमारी चल रही है। आप के कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता, अरविंद केजरीवाल के पीए और अन्य के आवास पर छापेमारी चल रही है। बीजेपी चाहती है कि केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हमारी पार्टी को दबाएं लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम डरेंगे नहीं।
डरा-धमकाकर बयान लिखवा रही ईडी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इस दौरान ईडी अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, लोगों को डरा धमाककर गलत बयानों पर साइन कराए जा रहे हैं। एक विटनेस ने कहा कि ईडी वालों ने उसे थप्पड़ तक मारा और कहा कि अगर उसने आप नेताओं के खिलाफ बयान नहीं दिया तो देखते है कि तेरी बेटी कॉलेज कैसे जाती है? तुम्हारी बेटी को उठवा लेंगे।
ईडी ने डिलीट की ऑडियो रिकॉर्डिंग
आतिशी ने कहा, ईडी की शराब घोटाले की जांच नहीं कर रही, बल्कि उसकी जांच में ही घोटाला है। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक, किसी भी जांच एजेंसी को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूछताछ करनी होती है, यह आदेश ईडी पर भी लागू होता है। इसमें कहा गया है कि वीडियो के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिए। आतिशी ने कहा, ईडी ने जिन लोगों से बंद कमरे में पूछताछ की, उनके बयानों को बाद में बदल दिया गया। जब सीसीटीवी की मांग हुई तो उसका ऑडियो डिलीट कर दिया गया।
ईडी ने सारी इंट्रोगेशन की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट की
आतिशी ने जांच एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी अधिकारियों ने पिछले 1.5 साल में हुई सारी इंट्रोगेशन की ऑडियो रिकॉर्डिंग को डिलीट कर दिया, लोगों से जो स्टेटमेंट ली गईं, उन्हें डिलीट कर दिया गया। उन्होंने कहा, मैं ईडी से पूछता चाहती हूं कि ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट करके ईडी क्या छिपाना चाहती है, किसको बचाना चाहती है? इस दौरान उन्होंने कहा, ईडी देश के सामने, कोर्ट के सामने डिटेल रखें कि डेढ़ साल में कितनी इंट्रोगेशन के ऑडियो आपके पास मौजूद हैं? अगर ऑडियो सामने नहीं रख पाती है तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited