Delhi के Trade Fair पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल, 'होम स्टेट' पवेलियन घूम देखा और समझा Dhyan Kaksh स्टॉल

Delhi Trade Fair 2022: इस अवसर पर ट्रस्ट के युवा बच्चों ने 'हम एक है-हम एक है' नृत्य प्रस्तुति की ओर से सबको एकता में आने का सन्देश दिया। अंत में माननीय गवर्नर ने ट्रस्ट की मानवोत्थान हेतु किये जाने वाले कार्यों की सराहना स्वरुप बच्चों को आशीर्वाद दिया।

haryana gov

दिल्ली के ट्रेड फेयर में हरियाणा के पवेलियन में वहां के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Delhi Trade Fair 2022: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर (भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022) में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे। मेले के पांचवे दिन उन्होंने हरियाणा पवेलियन का दौरा किया और वहां लगे विभिन्न स्टॉल्स देखे। दत्तात्रेय इस दौरान सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि.) के उपक्रम और हरियाणा के प्रमुख पर्यटक स्थल ध्यानकक्ष के स्टाल पर भी गए। वहां उनका ट्रस्ट के सदस्यों ने शॉल और सम्मान चिन्ह देकर स्वागत-सत्कार किया।

इस बीच, राज्यपाल को ध्यानकक्ष के बारे में बताया गया और कहा गया कि एकता का प्रतीक यह ध्यान-कक्ष अपने आप में "सम्भाव-समदृष्टि का स्कूल" है, जिसे "सतयुग की पहचान और मानवता का स्वाभिमान माना जाता है। युग परिवर्तन के सत्य को दृष्टिगत रखते हुए, यहां से प्रत्येक मानव को कलियुगी भाव-स्वभाव छोड़ सम्भाव-समदृष्टि की युक्ति अनुसार, सतयुगी नैतिक आचार संहिता अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है और वहां से हर मानव को धार्मिक भिन्न-भेद से उबर, संतोष, धैर्य अपना कर, सत्य की राह पर निष्कामता से चलते हुए, निज मानव धर्म पर खड़े हो परोपकारी बनने के प्रति उत्साहित किया जाता है।

आगे कहा गया- इस तरह इस ध्यान कक्ष से सबको समभाव नज़रों में कर समदर्शिता अनुरूप सबको एक नज़र से देखते हुए, एक रस व्यवहार करने की प्रेरणा दी जाती है ताकि द्वि-द्वैत युक्त भिन्नता का भाव समाप्त हो और आज का विषय ग्रस्त, निर्बल मानव, विचार, सत्-ज़बान, एक दृष्टि और एक अवस्था में, अपनी हस्ती की यथार्थता यानी ज्ञान, गुण व शक्ति को जान जाएं और सजनता का प्रतीक बन, इस धरती पर पुन: सतयुग जैसा सर्वोत्तम समयकाल ले आए।

यह भी जानकारी दी गई कि वहां इसके अतिरिक्त शब्द अर्थात् मूलमंत्र आद् अक्षर, ॐ अमर आत्मा को ही गुरु माना जाता है व उसी के साथ, ख़्याल व ध्यान का सम्पर्क स्थापित कर, सीधा कुदरत से ही, आत्मिक ज्ञान प्राप्त करने की व नित्य में श्रद्धा बढ़ाने की प्रेरणा दी जाती है। इस अवसर पर ट्रस्ट के युवा बच्चों ने 'हम एक है-हम एक है' नृत्य प्रस्तुति की ओर से सबको एकता में आने का सन्देश दिया। अंत में माननीय गवर्नर ने ट्रस्ट की मानवोत्थान हेतु किये जाने वाले कार्यों की सराहना स्वरुप बच्चों को आशीर्वाद दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited