Congress New Office: कांग्रेस का नया मुख्यालय बनकर तैयार, 15 जनवरी को सोनिया गांधी करेंगी उद्घाटन
Congress New Office: कांग्रेस का नया हेडक्वार्टर बनकर तैयार है। कांग्रेस का नया मुख्यालय 9ए, कोटला मार्ग होगा, जिसका उद्घाटन 15 जनवरी को होगा।
कांग्रेस का नया मुख्यालय तैयार
Congress New Office: दिल्ली में कांग्रेस का नया हेडक्वार्टर तैयार हो गया है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस के नए ऑफिस का उद्घाटन 15 जनवरी को करेंगी। इस दौरान कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
अभी कहां है कांग्रेस मुख्यालय
पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय 24अकबर रोड था। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, "15 जनवरी, 2025 को सुबह 10 बजे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी जी नए एआईसीसी मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन करेंगी। इसका निर्माण कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था।"
कहां बना है नया कांग्रेस हेडक्वार्टर
उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी, एआईसीसी पदाधिकारी, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, सीएलपी नेता, सांसद, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। वेणुगोपाल के अनुसार, "9ए, कोटला मार्ग" पर स्थित इंदिरा गांधी भवन को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक कार्यों में सहयोग करने के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
कई सालों से हो रहा था निर्माण
उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित इमारत कांग्रेस पार्टी के असाधारण अतीत को श्रद्धांजलि देते हुए उसकी दूरदर्शी दृष्टि को दर्शाती है, जिसने भारत के राजनीतिक और सामाजिक ताने-बाने को आकार दिया है। कांग्रेस के नए मुख्यालय का काम पिछले कई वर्षों से जारी था।
पुराने ऑफिस को भी नहीं खाली करेगी कांग्रेस
सूत्रों ने कहा कि पार्टी अपने वर्तमान मुख्यालय "24, अकबर रोड" को फिलहाल खाली नहीं करेगी, जो 1978 में कांग्रेस (आई) के गठन के बाद से इसका मुख्यालय रहा है सूत्रों ने कहा कि शुरुआत में प्रशासन, लेखा और कुछ अन्य कार्यालय नए भवन में स्थानांतरित होंगे। कांग्रेस के विभिन्न अग्रिम संगठन - महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई और पार्टी के विभाग और प्रकोष्ठ के कार्यालय भी नए परिसर में स्थानांतरित किए जा सकते हैं।
सूत्रों ने कहा कि 1977 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद लुटियंस दिल्ली में 24, अकबर रोड बंगले को एआईसीसी मुख्यालय में बदल दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
स्वदेशी रूप से विकसित Nag Mk 2 का सफल परीक्षण, टैंक रोधी युद्ध में दुश्मनों के उड़ाएगी छक्के
झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में मची भगदड़, अचानक बदल गया प्लेटफॉर्म, बड़ा हादसा टला
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने करवाई पुष्पवर्षा, 'जय श्री राम' का गूंजा नारा
Yograj Singh News: पंजाब महिला आयोग ने योगराज सिंह की 'लैंगिक भेदभाव' वाली टिप्पणी पर लिया संज्ञान
बीड सरपंच हत्याकांड: पानी की टंकी पर चढ़ गया भाई, कूदकर जान देने की दी धमकी, गांव में मची खलबली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited