Rahul Gandhi Video: फिर फिसली राहुल गांधी की जुबान, खुद को बोला 'मैंने जी', वायरल हुआ वीडियो
Rahul Gandhi Video: जयपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय के भवन की आधारशिला रखी और शिलान्यास की पट्टिका का अनावरण किया।
Rahul Gandhi Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बार फिर से उनकी जुबान फिसलती दिख रही है। राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसली और खुद को 'मेरे जी' से संबोधित कर डाला।
क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से सवाल पूछा, उसी दौरान का यह वीडियो है। राहुल बोल रहे हैं- भैया यहां पर सिलेंडर कितने का है...ये गहलोत जी ने, खड़गे जी ने, मैंने जी..." इसके बाद राहुल गांधी ने सुधार किया और फिर अपना संबोधन जारी रखा।
कांग्रेस मुख्यालय की आधारशिला रखी
जयपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय के भवन की आधारशिला रखी और शिलान्यास की पट्टिका का अनावरण किया। कांग्रेस का यह कार्यालय शहर के मानसरोवर इलाके में बनाया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इसकी प्रस्तावित इमारत चार मंजिला होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited