'स्किल इंडिया' कार्यक्रम के लिए 8,800 करोड़ रुपये की मंजूरी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Ashwini Vaishnav: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8800 करोड़ रुपये के 'स्किल इंडिया' कार्यक्रम को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए अवसर पैदा करना पीएम मोदी का मिशन है। इसलिए, 8,800 करोड़ रुपये के कौशल भारत कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है और इसका ध्यान अभिसरण और गुणवत्ता पर होगा।

I&B Minister Ashwini Vaishnav

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव।

Cabinet Approves Rs 8800 crore for Skill India Programme: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 'स्किल इंडिया' कार्यक्रम को 8,800 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ वर्ष 2026 तक जारी रखने और पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

'स्किल इंडिया' कार्यक्रम के लिए 8,800 करोड़ रुपये की मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि "युवाओं के लिए अवसर पैदा करना पीएम मोदी का मिशन है। इसलिए, 8,800 करोड़ रुपये के कौशल भारत कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है और इसका ध्यान अभिसरण और गुणवत्ता पर होगा।"

केद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले को लेकर क्या कहा

वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने केंद्रीय क्षेत्र की योजना 'स्किल इंडिया कार्यक्रम (एसआईपी)' को 2026 तक जारी रखने और इसके पुनर्गठन के लिए 8,800 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, यह मंजूरी देशभर में मांग-संचालित, प्रौद्योगिकी-सक्षम और उद्योग-अनुकूल प्रशिक्षण को एकीकृत करके एक कुशल, भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के निर्माण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (पीएमकेवीवाई 4.0), प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना (पीएम-एनएपीएस) और जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) योजना अब 'स्किल इंडिया कार्यक्रम' की समग्र केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत जोड़ दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited