BJP की CEC में PM मोदी के सामने हुई मंत्रणाः MP के कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट पर मुहर, 40 में से 35 नाम फाइनल

Madhya Pradesh Polls 2023: दरअसल, मध्य प्रदेश में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे से सबक लेकर भाजपा इस बार उन विधानसभा सीटों पर खास तैयारी कर रही है, जिन सीटों पर 2018 में उसे हार का सामना करना पड़ा था, खासतौर से फोकस उन 103 विधान सभा सीटों पर किया जा रहा है, जिनपर इस समय कांग्रेस, सपा, बसपा और निर्दलीयों का कब्जा है।

narendra modi bjp cec

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : IANS

Madhya Pradesh Polls 2023: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में बुधवार (13 सितंबर, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आगामी चुनावों को लेकर रणनीति और रोडमैप के मसले पर मंत्रणा हुई। सूत्रों की मानें तो बैठक में मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मुहर लगी। 40 के लगभग सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें से लगभग 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए और पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है।

दिल्लीः G-20 के बाद पहली दफा BJP हेडक्वार्टर पहुंचे PM, CEC मीट में लेंगे हिस्सा

वैसे, इससे पहले मोदी के पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचने पर जी-20 के सफल शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य टॉप नेताओं ने उनका स्वागत किया। पीएम पार्टी कार्यालय के गेट पर ही उतर कर कार्यालय के अंदर मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए बैठक में शामिल हुए। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय में पार्टी के निर्णय लेने वाली सर्वोच्च ईकाई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा जी-20 के ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

दरअसल, मध्य प्रदेश में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे से सबक लेकर भाजपा इस बार उन विधानसभा सीटों पर खास तैयारी कर रही है, जिन सीटों पर 2018 में उसे हार का सामना करना पड़ा था, खासतौर से फोकस उन 103 विधान सभा सीटों पर किया जा रहा है, जिनपर इस समय कांग्रेस, सपा, बसपा और निर्दलीयों का कब्जा है। इनमें से 39 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पिछले महीने 17 अगस्त को ही जारी कर चुकी है। विपक्षी दलों के कब्जे वाली बची हुई 64 सीटों पर भी रणनीति के मुताबिक पार्टी चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देना चाहती है।

देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पर नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, बीएल संतोष, मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मध्य प्रदेश के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य और मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारियों से जुड़े पार्टी के अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited