कुछ ही दिनों में दिल्ली को मिलेगी आयुष्मान भारत स्कीम की सौगात, इस दिन होगा NHA के साथ अहम समझौता

इस योजना को लागू करना दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रमुख वादों में से एक था। पिछली आप सरकार ने अपनी खुद की योजना तैयार की थी और एबी-पीएमजेएवाई को लागू करने से इनकार कर दिया था।

Ayushman bharat

आयुष्मान भारत स्कीम

Ayushman Bharat scheme in Delhi: दिल्ली के निवासियों को कुछ ही दिनों में आयुष्मान भारत स्कीम की सुविधाएं मिलने लगेंगी। दिल्ली सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लागू करने के लिए 18 मार्च को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए पूरी तरह तैयार है, आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा दिल्ली

इसके साथ ही, दिल्ली स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा। पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य रहेगा जिसने इस योजना को नहीं अपनाया है। सूत्रों ने बताया कि 18 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और पांच परिवारों को एबी-पीएमजेएवाई कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वे इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे।

इस योजना को लागू करना दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रमुख वादों में से एक था। पिछली आप सरकार ने अपनी खुद की योजना तैयार की थी और एबी-पीएमजेएवाई को लागू करने से इनकार कर दिया था। भाजपा ने 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीता और 26 साल से अधिक समय के बाद शहर में सत्ता में वापसी की।

55 करोड़ लाभार्थियों को फायदा

AB-PMJAY भारत की आबादी के आर्थिक रूप से कमजोर निचले 40 प्रतिशत हिस्से में शामिल 12.37 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है। 29 अक्टूबर, 2024 को, केंद्र सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार लाभ प्रदान करने के लिए AB-PMJAY का विस्तार किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited