अडानी मुद्दे पर बोले शाह- ना छिपाने के लिए कुछ है और ना ही किसी से डरने की जरूरत है...2024 में मुकाबले में कोई नहीं है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की। अमित शाह ने कहा कि प्रोडक्ड अच्छा हो तो तभी लॉन्ग टर्म में मार्केटिंग सफल होती है।
Amit Shah Interview: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2024 में मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है और जनता एकतरफा BJP के साथ आगे बढ़ रही है। न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा, '2024 में कोई स्पर्धा नहीं है, देश एकतरफा मोदी (Narendra Modi) के साथ आगे बढ़ रहा है। देश की जनता को तय करना है अभी तक तो लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल जनता ने किसी को नहीं दिया है।' भारत द्वारा G-20 की अध्यक्षता करने पर शाह ने कहा कि अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो उसे गाजे बाजे के साथ मार्केट करना ही चाहिए। PM मोदी का काम देश और दुनिया के सामने गौरव के साथ रखा जाना चाहिए। ये पूरे भारत का गौरव हैं।
अडानी को लेकर भी बोले शाहभाजपा द्वारा कई शहरों के नाम बदलने पर शाह ने कहा कि एक भी शहर ऐसा नहीं है जिसका पुराना नाम न हो और बदला है। इसपर बहुत सोच समझकर हमारी सरकारों ने फैसले लिए हैं और हर सरकार का ये विधायी अधिकार है।अडानी से जुड़े मुद्दे पर शाह ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। कैबिनेट का सदस्य होने के नाते इस समय इस मुद्दे पर मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं होगा, परन्तु इसमें भाजपा के लिए कुछ छुपाने के लिए नहीं है और न ही किसी बात से डरने की जरूरत है। संसद की कार्यवाही एक्सपंज वाक्यों से भरी पड़ी है। संसद में नियमों के हिसाब से बहस करनी होती है, संसदीय भाषा में करनी होती है।'
पूर्वोत्तर के चुनावों को लेकर कही ये बातत्रिपुरा में हो रहे विधानसभा चुनाव पर गृह मंत्री ने कहा, 'हमने 'चलो पलटाई' का नारा त्रिपुरा की स्थिति बदलने के लिए दिया था और आज हमने स्थिति को बदला है...हमने बजट अच्छा किया है। हमने हिंसा को समाप्त किया है। नशे के कारोबार पर कठोरता से नकेल कसी है। PM मोदी ने उत्तर-पूर्व और भारत के बाकी के हिस्सों के बीच जो मन की दूरी थी उसे समाप्त कर दिया है।आज उत्तर-पूर्व के लोगों को मन से लगता है कि बाकी हिस्सों में हमारा सम्मान है। बाकी राज्यों से लोग उत्तर-पूर्व जाते हैं तो वे उनका भी सम्मान करते हैं।'
नक्सल उग्रवाद लगभग खत्म
आतंकवाद और नक्सली उग्रवाद के बारे में बात करते हुए अमित शाह ने कहा, 'PFI कैडर पर कई मामले थे उन्हें समाप्त करने का काम कांग्रेस ने किया, जिसे कोर्ट ने रोका...हमने PFI को सफलतापूर्वक बैन किया। PFI देश में धर्मांधता और कट्टरता बढ़ाने वाला संगठन था। आतंकवाद का एक प्रकार से सामग्री तैयार करने का काम वे लोग कर रहे थे। बिहार और झारखंड में नक्सवादी उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ ही समय में शांति बहाल करने में हम सफल होंगे। जम्मू-कश्मीर में भी आतंकवाद से संबंधित सभी प्रकार के आंकड़े सबसे अच्छी स्थिति में हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Kolkata Doctor Murder Case: प्रिंसिपल को क्यों मिली जमानत? CBI दफ्तर के बाहर हंगामा; जूनियर डॉक्टरों ने जांच पर उठाए सवाल
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम योगी का मेगा प्लान, चलेंगी इतनी बसें; श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं
Punjab: सुखबीर सिंह बादल के सामने फायरिंग करने वाले नारायण सिंह चौड़ा की बढ़ी पुलिस रिमांड, 16 दिसंबर को फिर होगी पेशी
जो हो रहा है, स्वीकार नहीं किया जा सकता- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमले पर बोले इजरायली महावाणिज्यदूत
‘जल्दी है तो सरकार को भंग कर करवा लें चुनाव...' अखिलेश यादव का One Nation One Election पर आया बड़ा बयान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited